Indore : बजरंग दल के चक्का जाम को लेकर सरकार अपनी स्थिति करें स्पष्ट – संजय शुक्ला

Suruchi
Published on:

इंदौर । कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर में पलासिया चौराहे पर बजरंग दल के द्वारा किए गए चक्काजाम और उसके बाद पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से सरकार की स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है । शुक्ला ने कहा कि इंदौर में नाइट कल्चर और मादक पदार्थों के बढ़ते कारोबार के मुद्दे को लेकर कल गुरुवार की रात को इंदौर में पलासिया चौराहे पर बजरंग दल के द्वारा चक्काजाम किया गया ।

इस चक्काजाम के कारण चौराहे पर सैकड़ों वाहन कतार बंद हो गए । स्थिति बिगड़ने लगी । उसके बाद में पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गाय । शुक्ला ने कहा कि इस मामले में सरकार को अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए । सरकार यह बताएं कि क्या बजरंग दल के द्वारा किया गया आंदोलन गलत था ? क्या यातायात के दबाव वाले समय में शहर के प्रमुख चौराहे को चक्काजाम कर बंद कर देना उचित था ? क्या पुलिस के द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए लाठी चार्ज करना गलत था ? ऐसा सारे सवालों के जवाब सरकार की ओर से आना चाहिए। सरकार पुलिस और बजरंग दल दोनों को सही कहने से बाज आएं।