सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से इंदौर को मिली बड़ी सौगात, रामायणकालीन देव गुराड़िया पर्वत पर नगर वन की होगी शुरुआत

mukti_gupta
Published on:

इंदौर का देव गुराड़िया पर्वत एक प्राचीन तीर्थ स्थान है। मान्यता है कि रामायण काल में गरुड़ जी ने यहां तपस्या की थी। इसी देवगुराड़िया पर्वत को भारत सरकार की नगर वन योजना के अंतर्गत विकसित करने की शुरुआत हो गई है। सांसद शंकर लालवानी ने कामों की शुरुआत की।

देव गुराड़िया की पहाड़ी स्थित 100 हैक्टेयर भूमि पर नगर वन बनने जा रहा है। इसे एक प्राकृतिक मनोरंजन स्थल के रुप में विकसित किया जाएगा और जनभागीदारी से प्राकृतिक चिकित्सा, न्यूट्रिशन गार्डन, आयुर्वेदिक पार्क, स्मृति पार्क, फूलों की घाटी, ट्रैकिंग, इवनिंग – मॉर्निंग वॉक आदि बहुआयामी सुविधाएं जनभागीदारी से विकसित करने के प्रयास होंगे।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि देवगुराड़िया स्थित मंदिर अतिपवित्र है। माता अहिल्या ने इसका जीर्णोद्धार करवाया था। उन्होंने कहा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि ये इस रामायणकालीन मंदिर एवं पवित्र पर्वत को विकसित करने की शुरुआत हुई है।

Also Read: दिल्ली MCD चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, 7 दिसंबर को आयेंगे नतीजे

देव गुराड़िया पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता मधु वर्मा, ज़िला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय, पूर्व भाजपा ज़िला अध्यक्ष रवि रावलिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं फॉरेस्ट विभाग के अफसर एवं अधिकारी उपस्थित थे।