Indore : सस्ते में वाहन खरीदने का सुनहरा मौका, थाना हीरानगर में 30 दिसंबर को होगी जब्त वाहनों की नीलामी

Deepak Meena
Published on:

Indore : थानों में जब्त होने वाली गाड़ियों की हर साल नीलामी होती है, जब गाड़ियों की संख्या अधिक हो जाती है तो उन्हें साल के अंत में नीलाम कर दिया जाता है। इस तरह की प्रक्रिया हर पुलिस थाने में देखने को मिलती है। अब इस क्रम में इंदौर के हीरानगर थाने में धारा 25 पुलिस एक्ट में जब्त की गई लगभग 33 दो पहिया वाहन को नीलाम किया जाएगा।

बता दें कि, इन गाड़ियों को जिस हालत में रखी है। इसी स्थिति में 30 दिसंबर सुबह 11 बजे थाना हीरानगर में खुली नीलामी के माध्यम से बेच जाएगा। वाहनों की सूची एवं नीलामी की शर्तें आवेदन फार्म के साथ प्रदाय की जायेगी। आवेदन फार्म संबंधित थाने से प्राप्त किये जा सकेंगे।

यदि आप भी नीलामी में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले प्रति व्यक्ति फार्म 100/- रुपए की राशि का पोस्टल आर्डर जो पुलिस उपायुक्त महोदय (जोन-3) इंदौर के नाम से देय होगा। थाना हीरानगर इन्दौर में जमा कर नीलामी हेतू निर्धारित आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते है।

पूर्ण भरे हुए आवेदन फार्म प्रतिभूति राशि के डिमांड ड्राफ्ट सहित थाना हीरानगर में 29 दिसंबर 2023 की शाम 5.00 बजे तक जमा किए जा सकेंगे। नीलामी पश्चात उच्चतम बोली लगाने वाले की बोली राशि तत्काल जमा करनी होगी, उसके उपरांत वाहन प्रदाय किया जाएगा।