इंदौर : कोरोना महामारी के चलते इंदौर में सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव काफी दिनों से जारी है। इस बीच आज बड़ी खबर आ रही है कि आज अक्षय तृतीया के मौके पर इंदौर के सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 48,600.0 रहा। कल की तुलना में सोना आज 40.0 रुपये गिरा।
वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 72,200.0 रुपये रहा। कल इंदौर के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 48,640.0 रुपये और चांदी का भाव 72,860.0 रुपये था।