इंदौर को मिली नए रेलवे स्टेशन की सौगात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल भूमिपूजन

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इंदौर के नए रेलवे स्टेशन का वर्चुअल भूमिपूजन किया। एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं वाला यह स्टेशन अगले 42 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि यह इंदौर के आने वाले 50 सालों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। नए बनने वाले रेलवे स्टेशन का क्षेत्रफल वर्तमान स्टेशन से 10 गुना ज्यादा होगा।

साथ ही, यहां से एक लाख से ज्यादा यात्री प्रतिदिन ट्रैवल कर पाएंगे और 500 से ज्यादा कारों की पार्किंग की जगह भी होगी। सांसद शंकर लालवानी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद देते हुए कहा कि नया रेलवे स्टेशन इंदौर की गरिमा के अनुरूप जीरो वेस्ट स्टेशन बनाया जाएगा।

साथ ही, इंदौर स्टेशन पर सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे और रोजाना की बिजली जरूर का एक बड़ा हिस्सा सौर ऊर्जा से ही आएगा। सांसद लालवानी ने बताया कि पहले चरण में करीब 492 करोड रुपए खर्च होंगे और साल 2027 में यह स्टेशन शुरू हो जाएगा।

नया स्टेशन आधुनिक होगा और यहां पर 26 लेफ्ट तथा 17 एस्केलेटर होंगे। कार्यक्रम मे पूर्व महापौर व वर्तमान विधायिका मालिनी गौड़ , विधायक मधु वर्मा , क्षेत्रीय विधायक गोलु शुक्ला , जिला अध्यक्ष घनश्याम नरोलीया जी, रेलवे एक्सपर्ट अजित नारंग जी, प्रदेश पदाधिकारी नरेंद्र सलूजा, दीपक जैन, पार्षद गण कंचन गिदवानी, मुद्रा शास्त्री, पंखुड़ी जैन व गड़मान्य नागरिकगण मुख्य रूप से उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालयों से आये बच्चो नें मन मोहक प्रस्तुति दी, व रेलवे के हाइटेक स्वरुप पर चित्रकारी प्रदर्शित की। सांसद प्रतिनिधि विशाल गिदवानी, कमल गोस्वामी, कमल आहूजा, रितेश पाटनी,संतोष वाधवानी,कपिल जैन, संकल्प वर्मा, डॉ श्रुति, विनोद सहगल,डॉ राकेश शर्मा, राकेश अग्रवाल, जीतेन्द्र जटिआ, विनोद चंदानी, उनमित नारंग व साथीगण उपस्थित थे