Indore News: इंदौर जिसका नाम देश के सबसे स्वच्छ शहर में शामिल है अब तक इंदौर स्वच्छता में छह बार नंबर एक पर आ चुका है और सातवीं बार आने के लिए अग्रसर है। बता दें कि, स्वच्छता के साथ ही इंदौर अपनी खूबसूरती और खान-पी के लिए भी जाना जाता है। ऐसे में अब इंदौर को एक और बड़ी उपलब्धि मिल गई है।
दरअसल, हाल ही में एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) सर्वे करवाया गया था। जिसमें देश के 15 चुनिंदा एयरपोर्ट में इंदौर एयरपोर्ट नंबर 1 पर आया है। ये पूरे शहर वासियों के लिए गौरव की बात है स्वच्छता के बाद अब एयरपोर्ट के मामले में भी इंदौर ने नंबर वन का ताज हासिल कर लिया है। इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर गोवा और तीसरे पर बनारस एअरपोर्ट रहा।
जानकारी के लिए बता दें कि, एसईआई द्वारा जो अप्रैल से जून तक का सर्वे पहले तिमाही का करवाया गया था। उनमे इंदौर को 5 अंकों में से 4.94 अंक मिले हैं। इस सर्वे में 15 एयरपोर्ट को शामिल किया गया था। जिसमें एयरपोर्ट पर मिलने वाली तमाम सुविधाएं मौजूद है। ऐसे में देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट इंदौर को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
इससे पहले जो रिपोर्ट सामने आई थी। जिसमें इंदौर एयरपोर्ट तीसरे स्थान पर था। लेकिन लगातार सुधार के चलते इंदौर को अब पहला स्थान प्राप्त हो गया है। गौरतलब है कि, लगातार इंदौर एयरपोर्ट की सुंदरीकरण को भी बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में इंदौर एयरपोर्ट को काफी अच्छी रेटिंग मिल रही है, जिसका फायदा भी मिल रहा है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर सुविधाएं भी मिल रही है।