इंदौर 29 नवम्बर, 2021
आजादी की लड़ाई में बलिदान हुए ऐसे वीर शहीदों एवं अनुसूचित जनजाति के कई योध्दाओं को हमारी सरकार चिन्हित कर उन्हें सम्मान देते हुए नई पीढ़ी को उनके पाठ पढ़ाने का कार्य करने जा रही है। इन बलिदानियों की जन्मभूमि की मिट्टी स्वमेव चंदन है। जिसे सिर पर लगाकर हम गर्व महसूस कर सकते हैं। ऐसे कई महान योध्दा हैं, जिन्हें पूर्व की सरकारें और इतिहास लिखने वाले भूल गये थे। टंटया मामा,बिरसा मुंडा, शंकर शाह जैसे अनुसूचित जाति वर्ग के साथ कई और योध्दाओं को हम याद कर रहे है।
ALSO READ: वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ ICU में है उनके निधन की खबर झूठी फैल गई
यह बात गौरव कलश यात्रा में शामिल प्रदेश के वनमंत्री कुंवर विजय शाह ने गत दिवस खंडवा जिले के खालवा, खार, सिंगोट व अन्य स्थानों पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कही। मंत्री शाह ने कहा कि बड़ौदा अहीर में जन्मे टंटया भील मामा जिन्होने अकेले ही अॅतग्रेजी सेना से मुकाबला किया, लूटा और उस लूट के पैसो को गरीब आदिवासियों में बांटा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ऐसे वीर को सम्मान देने के लिए करोड़ो रूपए का स्मारक बनाकर आदिवासी जनजाति समूह के लोगों को गर्व की सौगात दी। उनकी जन्मभूमि से मिट्टी लेकर कलशों को जनजाति क्षेत्रों में गौरव यात्रा निकाली जा रहा है।
यह यात्रा पूरे आदिवासी क्षेत्रों से होकर 04 दिसंबर को इंदौर जिले के पातालपानी पहुंचेगी। उस पुण्य भूमि पर गौरव कलश यात्रा का समापन होकर पूरे म.प्र. के आदिवासी लाखों की संख्या में पहुंचेंगे और टंटया मामा को नमन करेंगें। उसी दिन प्राचीन पातालपानी रेल्वे स्टेशन का नाम टंटया भील के नाम से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 27 नवंबर को बडौदा अहीर में टंटया मामा की जन्मभूमि से मिट्टी के कलश भरकर पूजा की गई एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस गौरव कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरव कलश यात्रा का रात्रि विश्राम सिंगोट में हुआ 28 नवंबर रविवार को सिंगोट से यह यात्रा राजनी, बखार, खार, खालवा, कालाआम, आशापुर, जोगीबेड़ा, रजूर, खेड़ी होते हुए खंडवा विधानसभा पहुंची गांव-गांव में इस यात्रा का पुष्पवर्षा एवं कलश की पूजा कर लोगों ने स्वागत किया।
साथ ही गांवों में आदिवासी भाई-बहनों ने ढोल-ढमाकों के साथ नृत्य करते हुए गौरव कलश यात्रा का स्वागत किया। वही सभास्थल पर कन्यापूजन भी मंत्री विजय शाह एवं अतिथियों द्वारा किया गया। गौरव कलश यात्रा में मंत्री कुंवर विजय शाह, पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे, खालवा जनपद सीईओ यूके गीते, एसडीओपी राजेन्द्र वास्कले, सहायक आयुक्त विवेक पांडे, संतोष सोनी, तुलसीराम वर्मा, दिनेश जायसवाल, जगदीश भाई, हरीश यादव, संतोष सिटोके, अशोक वर्मा, राजेश मालवीया उपस्थित थे।