Indore : डकैती की योजना बनाने वाली गैंग गिरफ्तार, नशे के लिए करते थे चोरी, जप्त की 5 मोटर साइकिल

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : शहर मे चोरी,नकबजनी, लूट, स्नैचिंग आदि सम्पत्ति संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त अपराधियो की धरपकङ व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शहर इन्दौर मनीष कपूरिया द्वारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-3 धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3 राजेश सिंह रघुवंशी व सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज पूर्ति तिवारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशन में पुलिस थाना पलासिया द्वारा चोरी/नकबजनी लूटपाट आदि करने वाली गैंग के 5 बदमाशों को डकैती डालने की योजना बनाते हुए पकड़ने में सफलता मिली है।

क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु की जा रही कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी पलासिया संजय सिंह बैस को मुखबिर से क्षेत्र में कुछ संदिग्ध बदमाशों द्वारा किसी वारदात को अंजाम देने की सूचना मिली थी। इस पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाना पुलिस की एक टीम का गठन कर उसे कार्यवाही हेतु लगाया। टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी तो पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते 5 बदमाश 01.धर्मेन्द्र पिता धन्नालाल कुशवाह निवासी सिहोर हाल नवलखा इन्दौर, 02.फैजल पिता शकील खान निवासी देवास, 03.गोलु उर्फ सुरज पिता भेरुलाल अन्नपुर्णा रोङ इन्दौर, 04.मोहम्मद अरशद पिता मोहम्मद शहिद पंढरीनाथ इन्दौर, 05.सलमान पिता चांद खान खजराना इन्दौर को टेलीफोन नगर के पास मैदान इन्दौर से घेराबंदी कर पकङा गया ।

आरोपियों को पकड़ कर उनसे प्रारंभिक पूछताछ करने पर वह शातिर मोबाइल एवं वहां चोर निकले, जिनसे पूछताछ के आधार पर आरोपियो के कब्जे से चोरी की 05 मोटर साईकल व 11 महंगे मोबाईल फोन कीमती करीब 3 लाख रुपये का बरामद किये गये है । आरोपियो से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है । इनके द्वारा दर्जनों मोटरसाइकिल और मोबाइल चोरी करना बताया है। जिस के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।

आरोपी अरशद लूट के मोबाइल को फॉर्मेट मार कर महंगे दाम पर पार्ट्स बेचता है । आरोपी सलमान खान की छोटी ग्वालटोली में कबाड़ी की दुकान है यह चोरी की गाड़ियां अवैध रूप से काटकर इसके पार्ट्स निकालकर बेचता है। आरोपी फैजल खान, धर्मेंद्र कुशवाहा और गोलू उर्फ सूरज नशा करने के आदी है नशे के लिए इन्होंने मोटरसाइकिल चोरी करना और मोबाइल लुट करना बताया है ।

आरोपियों के कब्जे से डकेती की योजना डालने हेतु एक लोहे की टामी,दो मिर्ची पावडर के पैकेट भी बरामद किये गये है।आरोपीगणो के विरुद्ध डकेती की योजना बनाने की धारा मे अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिंह बैस ,उनि ए एस सोलंकी,उनि दिनेश कलेश,सउनि एस एस पंवार,प्र.आर.1749 देवेन्द्र सिंह,आर.3315 इमरत यादव की सराहनीय भूमिका रही ।