आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश पर आज रविवार के दिन खजराना गणेश मंदिर परिसर में गंदगी से आजादी अभियान के तहत सभी दुकानदार एवं श्रद्धालुओं के साथ स्वच्छता शपथ ली गई तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में गणेश मंदिर के पुजारी श्री अशोक भट्ट, डॉक्टर पुनीत द्विवेदी एनजीओ एचएमएस के श्री संतप्रीत, मयंक श्रीवास्तव व श्री गौरव खंडेलवाल एवं अन्य उपस्थित रहे और पौधारोपण किया गया तथा समस्त दुकानदारों एवं श्रद्धालुओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इसके साथ ही झोन 12 वार्ड 65 सिंधी कोलोनी में गंदगी से आजादी में मान स्वास्थ्य अधिकारी, क्षेत्रीय सीएसआई, वार्ड दरोगा और टीम बेसिक्स के द्वारा सिंधी कोलोनी सब्जी मंडी में फल विक्रेता सब्जी विक्रेता तथा ठेले वालो को गंदगी से आजादी पाने की शपथ दिलवाई गई कि और समझाया गया कि अपनी दुकान के आस-पास साफ सफाई रखे दो डस्टबीन का उपयोग करे पॉलिथीन का उपयोग न करे कपड़े की थेले का उपयोग करे और अपनी दुकान के आस पास स्वच्छता बनाए रखे, इस की शपथ दिलाई गई।
जोन-15 वार्ड-83 फूटी कोठी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्वच्छता संकल्प के तहत आइये इस अगस्त हम मनाए गन्दगी से आजादी के तहत टीम बेसिक्स द्वारा वार्ड 83 सब्जी मंडी फूठी कोठी पर रहवासियों एवं हाथठेले वालो द्वारा साथ मिलकर श्रमदान किया गया। साथ ही स्वच्छता बनाये रखने की शपथ भी ली गई। जॉन क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत बड़ा गणपति चौराहा पर हम मनाएं गन्दगी से आजादी अभियान संकल्प देश का हर रविवार विशेष के तहत स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सा अभियान के अंतर्गत टीम डिवाईन द्वारा गंदगी से आजादी थीम पर नुक्कड़ नाटक द्वारा नागरिकों को स्वच्छता का महत्व एवं सोर्स सेगरिगेशन एवं 6 बिन सेगरिग्रेशन के प्रेरित किया गया। साथ ही गंदगी ना करने एवं पॉलीथीन के स्थान पर कपडे़ की थैली का उपयोग के लिए प्रेरित किया गया।
जोन-05 वार्ड-21भाग्यलक्ष्मी नगर जनक पूरी में इस अगस्त हम मनाए गन्दगी से आजाद के तहत आज टीम फीडबैक फाउंडेशन द्वारा आइये इस अगस्त हम मनाए गन्दगी से आजादी गतिवधि की गई जिसमें वार्ड स.दरोगा विकेंद्र व राहवसियो के साथ मिलकर गतिविधि की गई जिसमे वार्ड की रहवासियों को सफाई रखने के लिये समझाइश दी । साथ ही राहवसियो द्वारा श्रमदान किया गया। साथ ही स्वच्छता रखने की शपथ भी दिलाई गई।
इंदौर लगाएगा स्वच्छता का पंच