Indore: इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पर निशुल्क कार्यशाला का आयोजन, DGFT और EEPC के पदाधिकारी रहेंगे उपस्थित

Meghraj
Published on:

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एक्सपोर्ट के कारोबार में आज भी अच्छी कमाई हो रही है और बहुत तगड़े मार्जिन पर मैन्युफैक्चरर या सर्विस इंडस्ट्री इस कारोबार को कर रहे हैं l सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें सरकार को कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ता, बल्कि सरकार ड्यूटी ड्रॉबैक के रूप में कुछ पैसा हमें रिफंड कर देती है l जो कि कारोबारी की मुनाफे के अलावा एक्स्ट्रा कमाई हो जाती है l

मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में पूरे प्रदेश से मैन्युफैक्चरर और सर्विस प्रदाता जुड़ते हैं इसी को ध्यान में रखकर 23 जनवरी 2024 मंगलवार के दिन इंदौर में एक इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन ग्लोबल फॉर्म फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के तत्वाधान में किया जा रहा है l जिसमें विषय रूप से डिपार्टमेंट जनरल आफ फॉरेन ट्रेड DGFT के अधिकारी उपस्थित रहेंगे जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं पर जानकारी देंगे l

मुख्य आयोजन के तौर पर इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल EEPC के पदाधिकारी भी मुंबई और दिल्ली से आ रहे हैं l साथ में इंश्योरेंस कंपनी ईसीजीसी के अधिकारी सहयोगी के रूप में उद्यमियों को विदेशी कारोबार में होने वाले रिस्क से बचाव के तरीकों को समझायेगें l संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इंपोर्ट एक्सपोर्ट के कारोबार से जुड़े क्योंकि यह तेजी से समृद्धि की राह खोलना है l

मध्य प्रदेश को यदि देश का सर्वाधिक विकसित प्रदेश बना है तो वह इंपोर्ट और एक्सपोर्ट के बिना संभव नहीं है l अतः हमारा सभी से निवेदन है कि इस निशुल्क कॉन्फ्रेंस का फायदा उठाएं और देश के विभिन्न हिस्सों से आए जाने वाले विशेषज्ञों से मुलाकात करें, उनके विचारों को समझें और अपने व्यापार में उन्हें लागू कर उत्तरोत्तर वृद्धि करेंl प्रेस कॉन्फ्रेंस मीडिया के मित्रों से निवेदन है कि 23 जनवरी 2024 को ही सुबह 10:00 बजे लेमन ट्री होटल आरएनटी मार्ग में प्रेस कांफ्रेंस के साथ हाईटी का आयोजन किया गया है अवश्य पधारे।