Indore : स्वर्णिम फाउंडेशन द्वारा 30 अप्रैल को नि: शुल्क घुटना प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 

Share on:

इंदौर। स्वर्णिम फ़ाउन्डेशन अभा श्वेताम्बर जैन महिला संघ केन्द्रीय इकाई एवं आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजे नि: शुल्क घुटना प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन यूनिक हास्पिटल अन्नपूर्णा रोड इंदौर पर किया जा रहा है। शिविर के पोस्टर का विमोचन महात्मा गाँधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि जो घुटनों के निरंतर दर्द से पीड़ित हैं उन्हें इस तकलीफ से मुक्ति दिलाने का यह प्रयास प्रशंसनीय है। फ़ाउन्डेशन के संस्थापक वीरेन्द्र कुमार रेखा जैन ने बतया कि 108 घुटनों की नि: शुल्क सर्जरी की जाएगी। जो आर्थिक अभाव व अन्य कारणों की वजह से वर्षों से तकलीफ़ झेल रहे हैं उन्हें राहत देने की पहल है।

Also Read : Uttar Pradesh : शाहजहांपुर में अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं से भरी ट्राली नदी में गिरी, 20 लोगों की मौत, 30 घायल

स्वर्णिम फ़ाउन्डेशन के अध्यक्ष विवेक शारदा जैन ने बताया कि प्रत्यारोपण प्रसिद्ध अस्थिरोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ प्रमोद पी नीमा द्वारा किया जायेगा।  जिसमें उच्च क्वालिटी के कृत्रिम घुटनों का उपयोग किया जाएगा। अग्रिम रजिस्ट्रेशन हेतु मरीज़ टोल फ़्री नंबर 1800 233 0239 पर संपर्क कर सकते हैं। आभार श्वेताम्बर जैन महिला संघ की अध्यक्ष शकुन्तला पावेचा द्वारा व्यक्त किया गया।