इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों से एकत्रित की गई 102 आयसर वाहनों के माध्यम से जवाहर टेकरी पर विधि-विधान और सम्मान के साथ श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न 90 स्थानों पर नागरिकों से श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए एकत्रित की गई थी।
प्रतिमाओं के विसर्जन के संबंध में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त प्रतिभा पाल, जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़, सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा श्री गणेश प्रतिमाओं के सुरक्षा एवं सम्मान के साथ विसर्जन करने के संबंध में जवाहर टेकरी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान महापौर एवं आयुक्त द्वारा विगत वर्ष में श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के समय हुई घटना को दृष्टिगत रखते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि इस वर्ष श्री गणेश प्रतिमा का सम्मान एवं सुरक्षा के साथ विसर्जन किया जाए तथा प्रतिमा विसर्जन के लिए नई तकनीक के माध्यम से करने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में महापौर भार्गव एवं महापौर परिषद के सदस्यों के द्वारा जवाहर टेकरी पर शहर से एकत्रित श्री गणेश प्रतिमाओं का विधि विधान से पूजन एवं सुरक्षा के साथ निगम की कन्वेयर बेल्ट, हाइड्रोलिक प्लेटफार्म कि नई तकनीक के माध्यम से विसर्जन किया गया। उल्लेखनीय है कि निगम के प्रभारी विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग श्री जितेंद्र यादव एवं अन्य विभागीय अधिकारियों की तत्परता से अतिरिक्त व्यय किए बिना ही निगम के संसाधनों के माध्यम से तैयार की गई विसर्जन के कन्वेयर बेल्ट, हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के माध्यम से प्रतिमा विसर्जन का कार्य बड़ी ही सावधानी एवं सजगता तथा सम्मानजनक रूप से किया गया।
श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए आज 5 पोकलेन मशीन के साथ हाइड्रोलिक सिस्टम कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से इंदौर शहर में प्रथम बार एकत्रित गणेश प्रतिमाओं का सम्मान एवं सुरक्षा के साथ किए गए व्यवस्थाओं एवं निगम अधिकारियों की तत्परता से किए गए कार्यों के लिए महापौर एवं आयुक्त द्वारा निगम अधिकारियों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौड़, अश्विनी शुक्ल, निरंजन सिंह चौहान, नंदकिशोर पहाड़िया, अभिषेक शर्मा, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौड़, कार्यपालन यंत्री लक्ष्मीकांत वाजपेई, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे, मुख्य स्वास्थ्य पदाधिकारी अखिलेश उपाध्याय, जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र गेरोठियां, कार्यक्रम अधिकारी से शैलेश पाटोदी अधीक्षक परिषद विभाग प्रदीप दुबे, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।