इंदौर : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मांगलिया स्थित तलावली चांदा में फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैबोरेट्री के नवनिर्मित भवन का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिए कि फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैबोरेट्री को अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इसके लिए नवनिर्मित भवन में उपकरण स्थापित करने का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए।
इस अवसर पर बताया कि राज्य शासन द्वारा पूरे प्रदेश में स्वीकृत चार फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैबोरेट्री में से यह एक है। इस लेबोरेट्री के भवन निर्माण पर लगभग 6 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। सिलावट ने अपने निरीक्षण के दौरान कहा कि यह लैब शुरू होने से फूड एवं ड्रग के तुरंत परीक्षण में मदद मिलेगी।