Indore: कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने एक बार फिर ऑपरेशन माफिया के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए भगोड़े और चर्चित भू माफिया चिराग शाह (Chirag Shah) सहित अन्य के खिलाफ थाना लसूडिया में एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है. फिनिक्स देवकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने केलोद हाला में फिनिक्स टाउन के नाम से कॉलोनी विकसित की थी , जिसमें भूखंडों की हेराफेरी की गई और आम जनता द्वारा खरीदे और रजिस्ट्री किए हुए 26 भूखंडों को सीधे किसानों से अवैध मुख्तियारनामा करवाते हुए हड़प लिए .
ALSO READ: Indore: 19 फरवरी को होगा भव्य कार्यक्रम, PM Modi करेंगे बायो-CNG प्लांट का लोकार्पण
आवंटितियो द्वारा की गई शिकायत के बाद कलेक्टर ने इस पूरे घोटाले की जांच करवाई और फिर आज इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हो गई . अपर कलेक्टर डॉ अभय बेडेकर के मुताबिक थाना लसूडिया में भू माफिया चिराग शाह के अलावा घनश्याम दास अग्रवाल , दीपक अग्रवाल , किसान गजराज सिंह और एंजेल इन्फोटेक के अंकुर अग्रवाल और स्वाति पति दीपक अग्रवाल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई गई है .