Indore : विजय नगर थाना परिसर में लगी भीषण आग, चपेट में आए जब्त किए गए वाहन, देखें वीडियो

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के विजय नगर थाना परिसर में आग लगने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि, विजय नगर थाना परिसर में खड़ी गाड़ियों (जब्त वाहनों) में आग लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मोके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई। पुलिस ने तत्काल आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं थी। आसपास के लोग भी मदद के लिए पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आकर 15 जब्त गाड़ियां जल गईं है। इस आग ने थोड़ी देर में बड़ा रूप ले लिया। इस दौरान स्टाफ थाने से बाहर आ गया।

Also Read – MP के सिवनी में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने 3 लोगों को कुचला, 2 महिलाओं की मौत, देखें वीडियो

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इससे पहले ऐसी घटना एमजी रोड थाने में भी हो चुकी है। वहां जब्ती के वाहनों में आग लगी थी। अभी कुछ दिनों पहले ही (23 फरवरी) इंदौर के पास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड (trenching ground) में अचानक आग लग गई थी। देवगुराड़िया पहाड़ी के पास स्थित इस ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे का पहाड़ बना है। जहां पर आग लगी उससे महज कुछ ही दूरी पर एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी गैस प्लांट मौजूद था।