इंदौर(Indore) : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई )के अध्यक्ष डॅा. डॉ दिब्येंदू मजूमदार सम्मान किया गया। इंडेक्स समूह और मालवांचल यूनिवर्सिटी की ओर से इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया द्वारा डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ दिब्येंदू मजूमदार बनने पर सम्मान किया। डीसीआई के कार्यकारी सदस्य डॅा. राहुल हेगड़े भी सम्मान समारोह में शामिल हुए। इंडेक्स समूह के ओर से वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत ,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव बधाई दी।
डीसीआई की जिम्मेदारी की छात्रों के अनुरूप हो नए बदलाव
डीसीआई के अध्यक्ष डॅा. दिब्येंदू मजूमदार ने कहा कि इंडेक्स समूह के कैम्पस में दूसरी बार आया हूं। वक्त के साथ शिक्षा के साथ कैंपस में भी इंडेक्स समूह और मालवांचल यूनिवर्सिटी ने बेहतर बदलाव किए है। इसकी झलक आपको कैंपस में दिखाई भी देती है। उन्होंने कहा कि भारत में आज डेंटल एजुकेशन के क्षेत्र में डीसीआई बदलते वक्त के अनुसार कई बदलाव कर रही है। अब भारत में डेंटल एजुकेशन की पढ़ाई में 360 डिग्री का बदलाव देखने को मिल रहा है।
डीसीआई की जिम्मेदारी है कि वह डेंटल एजुकेशन को छात्रों के अनुरूप बेहतर बनाए। हम डेंटल कोर्स की समय सीमा बढ़ाने के बाद डेंटल एजुकेशन डिजिटलाइजेशन की ओर कदम बढ़ा रही है। पूरे देश में एक ही समय पर परीक्षा का नया सिस्टम भी शुरू करने जा रहे है। डॅा.मजूमदार ने कहा कि आप डॅाक्टर बने या इंजीनियर लेकिन आज के समय में बेहतर स्किल्स होना सबसे पहली जरूरत है।
डीसीआई अब खासतौर पर युवाओं के पढ़ाई के साथ उनकी स्किल्स को बढ़ाने पर भी जोर दे रहा है। डेंटल कॅालेज में खासतौर पर मरीजों के डायगोनिस्ट पर फोकस किया जाना चाहिए। इससे डेंटल सेक्टर में आने वाले युवाओं को खासतौर पर पढ़ाई के साथ उनके प्रैक्टिकल नॅालेज को बेहतर बनाया जा रहा है।
मालवांचल यूनिवर्सिटी के लिए गौरव के क्षण
इस अवसर पर सुरेशसिंह भदौरिया ने कहा कि इंडेक्स समूह और मालवांचल यूनिवर्सिटी डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॅा. दिब्येंदू मजूमदार को बधाई देते है। उन्हें भारत की सबसे बड़ी संस्था डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया में अध्यक्ष होने के साथ डीसीआई का पिछले कई वर्षों से प्रतिनिधित्व कर रहे है। हम आशा करते है कि डॅा.दिब्येंदू मजूमदार इसी तरह उन्नति करते रहे है।
मालवांचल यूनिवर्सिटी और डीसीआई के कार्यकारी सदस्य डॅा.राहुल हेगड़े भी इंडेक्स समूह के साथ देशभर में डेंटल एजुकेशन को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करते रहे। डीसीआई के कार्यकारी सदस्य डॅा.राहुल हेगड़े ने कहा कि इंडेक्स समूहऔर मालवांचल यूनिवर्सिटी के लिए यह गौरव के क्षण है कि डॅा. दिब्येंदू मजूमदार का हम सम्मान कर सके है। इन्होंने डेंटल काउंसलिंग आफ इंडिया में कई बदलाव किए है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में समूह ने कई बदलावों के जरिए खुद को बेहतर बनाया है।
दूरगामी सोच से डेंटल एजुकेशन में हुए कई बदलाव
मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.एन के त्रिपाठी ने डीसीआई अध्यक्ष डॅा. दिब्येंदू मजूमदार का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डॅा. दिब्येंदू मजूमदार ने डीसीआई में काफी नए बदलाव किया है। उनकी दूरगामी सोच के कारण ही नए बदलाव अब डेंटल एजुकेशन सेक्टर में देखने को मिल रहे है।इस अवसर पर कई मेधावी छात्रों का सम्मान कर उन्हें अवॅार्ड प्रदान किए गए।
मालवांचल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर , एडिशनल रजिस्ट्रार डॅा.वी.के. सिंह, इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल,डेंटल साइंसेस के डीन डॅा.सतीश करंदीकरनर्सिंग कॅालेज प्राचार्य डॅा.एस जी सोलोमन,फिजियोथैरपी प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना,फॅार्मेसी प्राचार्या डॅा.जावेद पठान ने यूनिवर्सिटी की ओर से बधाई दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॅा.पूनम तोमर राणा ने की।
कार्यक्रम में विभिन्न डेंटल कॅालेज के प्राचार्य और डीन के साथ डीसीआई के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर वाइस डीन डॅा.रौली एस अग्रवाल,पीजी डायरेक्टर डॅा.राजीव श्रीवास्तव,डॅा.सुपर्णा गांगुली शाह उपस्थित थे। सम्मान समारोह में इंदौर शहर के विभिन्न डेंटल कॅालेज भी उपस्थित थे।
Source : PR