इंदौर: नर्मदा के प्रथम और द्वितीय चरण के पंप में हुआ फॉल्ट, 13 अगस्त को इन क्षेत्र में आ सकती है पानी की समस्या

Share on:

Indore: दिनांक 11.08.2022 को रात्रि 01:55 पर नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण के सभी पंप पंप ग्रह संख्या क्रमांक 1 पर 6.6kv पैनल में फाल्ट होने से बन्द हो गए थे, रात्रि 02:20 पर 112.50mld के पंप चलाये गए।

पैनल का सुधार कार्य किये जाने हेतु दिनांक 12.08.2022 को प्रातः 11:00 सभी पंप बन्द किये गए सुधार कार्य पूर्ण होने के उपरांत इंटेकवेल से 90 mld के पंप सायं07:14 पर चालू किये गए पंप ग्रह क्रमांक 5 से सभी पंप रात्रि 11:00 बजे तक चालू होने की संभावना है एवं नर्मदा कंट्रोलरूम बिजलपुर पर प्रातः 04:00 बजे तक पानी आना संभावित है।

Must Read- लोक अदालत में रखे जाएंगे बिजली संबंधी प्रकरण, ब्याज पर सौ फीसदी एवं मूल राशि पर तीस फीसदी तक मिलेगी छूट

नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण नर्मदा तृतिय चरण के सबमर्सिबल पंप में कचरा आ जाने के कारण दोपहर 12:30 पर 90 mld का पंप बन्द किया गया, सफाई का कार्य किया जा रहा है 90 mld का पंप रात्रि 11:00 बजे तक चालू होने की संभावना है।

नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण के सभी पंप बन्द होने के कारण दिनांक 13.08.2022 को जल प्रदाय में प्रभावित होने वाली टंकिया
1 अन्नपुर्णा
2 राजमोहल्ला
3 भक्त प्रह्लाद नगर
4 एम ओ जी लाइन,
5 स्कीम न 103
6 छत्रीबाग
7 द्रविण नगर
8 लोकमान्य नगर
9 सदर बाजार
10 सुभाष चौक
11 महाराणा प्रताप नगर
12 अगरबत्ती काम्प्लेक्स
13 नरवल
14 गांधी हाल
15 जिंसी हाट मैदान