Indore: 24 मार्च से लगेगी अनाज मशीनरी की प्रदर्शनी, महामहिम राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

Share on:

इंदौर, 17 मार्च 2022: ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के तत्वावधान में दाल, अनाज एवं अन्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की अति आधुनिक मशीनों की प्रदर्शनी ग्रेनएक्स इंडिया-2022 का आयोजन 24 से 26 मार्च 2022 तक लाभ-गंगा कन्वेंशन सेंटर, बाईपास रोड, इंदौर पर होगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा किया जायेगा l

ALSO READ: Indore: तपती धूप को Police ने दी मात, संवेदनशील क्षेत्रों में निकला पैदल फ्लैग मार्च

दाल, सोयबीन, चना, चावल, गेहूं, मसाला सहित अनाज उद्योग की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने, बाजार का पता लगाने, व्यापार का विस्तार करने और अत्याधुनिकरण को एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाना इस प्रदर्शनी का उद्देश्य है। इस प्रदर्शनी में देश-विदेश की 100 से ज्यादा कंपनियां भाग ले रही है, जिनमें दाल मिलिंग, कलर सोर्टिंग, पैकेजिंग, क्लीनर ग्रेडर से लेकर मैग्नेटस बनाने वाली कंपनियां शामिल है।

ऑल इंडिया दाल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि – प्रदर्शनी में चीन, जापान, तुर्की सहित अन्य देशों की अनेक नामी कंपनियों के साथ भारत की चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, राजकोट, सोनीपत, फरीदाबाद, दिल्ली सहित अनेक शहरों की खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की मशीन निर्माता कंपनियां अपनी अत्याधुनिक मशीनों (उत्पादों) का लाइव डेमो देगी। इससे व्यापारी को एक स्थान पर समस्त प्रकार की मशीन मिल सकेगी।

ALSO READ: AAP के आते ही बदल रहा Punjab, अब WhatsApp से दर्ज हो सकेगी भ्रष्टाचार की शिकायत

अग्रवाल के अनुसार मध्यप्रदेश और राजस्थान में 900 से अधिक दाल मिलें, लगभग 250 सोयाबीन मिलें, 110 से अधिक चना मिलें, लगभग 500 चावल मिलों के साथ हजारों गेहूं व मसाले बड़े व्यापारी-डीलर हैं। वही भारत में 1200 से अधिक आटा मिलें भी है। इनमें से 15% से अधिक प्रोसेसिंग में हैं। बचे हुए उद्योग अपने व्यवसाय के विस्तार में बहुत रुचि रखते हैं। विकासशील अनाज उद्योग की बढ़ती जरूरतों के लिए व्यापार का विस्तार करने और बाजार का पता लगाने के लिए ग्रेनएक्स इंडिया एक मंच के रूप में सामने है।

सुरेश अग्रवाल ने ग्रेनएक्स इंडिया 2022 के बारे में बताया कि इस प्रदर्शनी में 12 दाल मिलिंग (टर्नकी प्लांट) बनाने वाली कंपनियां भाग ले रही हैI इसके अतिरिक्त 12 से अधिक कलर सोर्टर, पैकेजिंग की समस्याओं के समाधान हेतु नौ कंपनियां, 15 क्लीनर ग्रेडर की स्टोनर व एलीवेटर बनाने वाली कंपनियां, सीड्स प्रात्सिंग की 14 कंपनियां, ग्रेन की क्वालिटी जांच हेतु चार लैब इक्विपमेंट कंपनियां, ड्रायरस कंपनियां, प्री-इजानेरिंग्स बिल्डिंगरा बनाने वाली कंपनियां, सात ग्रेविटी सेपरेटर बनाने वाली कंपनियां, भंडारण की समस्याओं के समाधान हेतु छह साइलो कंपनियां, मैग्नेटस बनाने वाली कंपनियां, 5 गियर बॉक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां, चार से अधिक इलेक्ट्रिक पैनल बनाने वाली कंपनियां, स्पाइसेस निलिंग कंपनियां, मीलिंग प्लांट लगाने वाली कंपनियां, पीनट मिलिंग आदि अपने उत्पादों का प्रदर्शन और लाइव डेमो करेगी।

ALSO READ: कलेक्टर के निर्देश के बाद Indore में सील किया गया पब

तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से दाल मिल व्यापारी एवं अनाज व्यापारी बड़ी संख्या में भाग लेंगेI प्रदर्शनी में भारत एवं विदेशों से लगभग 100 से अधिक मशीनरी निर्माता कंपनी भाग ले रही हैI इस प्रदर्शनी में विभिन्न दाल मिलर्स/फ्लोअर मिल एवं अन्य खाद्य प्रसंस्करणकर्ता व्यापारी सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक आकर लाभ उठा सकते हैंI श्री अग्रवाल ने सभी व्यापारियों का आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर आधुनिक नई मशीनों के माध्यम से अपने कारोबार व व्यापार को और अधिक उन्नतशील बनाएं।