Indore: जनता सब जानती हैं उद्घाटन करने जाने से फायदा नहीं मिलेगा – विधायक शुक्ला

Mohit
Published on:
sanjay shukla

इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि उनके द्वारा कराए गए काम का श्रेय लेने की भाजपा के नेता कोशिश कर रहे हैं । अपनी बात को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि वार्ड क्रमांक 17 के विजयवर्गीय नगर गली नंबर 2 व गली नं. 3 की रोड , जगन्नाथ नगर मे संपूर्ण ड्रेनेज लाइन का कार्य , न्यू प्रिंस नगर में नर्मदा लाइन, ड्रेनेज व रोड के लिए सतत विधायक संजय शुक्ला ने प्रयास किए। इसके परिणाम स्वरूप अब जाकर इन समस्याओं का समाधान होने का काम हो चुका है । इस कॉलोनी इन कालोनियों में रहने वाले नागरिकों को यह अच्छी तरह पता है कि उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए कौन मैदान में उतरा था।

अब इन कार्यों का शुभारंभ करने के लिए क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं । वे जब तक विधायक थे तब तक तो उनके द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया । अब जब कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं । जनता के बीच में जनप्रतिनिधि की उपस्थिति का एहसास करा रहे हैं । तो भाजपा के इस क्षेत्र के पूर्व विधायक अब कांग्रेस के कामों का लोकार्पण उद्घाटन करने के लिए जा रहे हैं । शुक्ला ने कहा कि जनता सब जानती है । उन्हें मालूम है कि काम किसने कराया इसलिए इस तरह उद्घाटन करने से कोई लाभ नहीं होगा ।