Indore: वारदात को अंजाम देने से पहले ही धराए बदमाश

Share on:

इंदौर – दिनांक 8 सितंबर 2021- श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक ( शहर ) जिला इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे चोरी / नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पश्चिम ) श्री महेशचंद जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चितम ( जोन -1 ) इन्दौर श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी भँवरकुआं संतोष दुधी व टीम द्वारा सूने घरो से नकबजनी करने वाले अपराधियो को डकैती की वारदात को अंजाम देने के पूर्व ही पकड़ने में सफलता हासिल की है ।

ALSO READ: जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत, 66 खण्डपीठों का गठन

दिनांक 07/09/2021 को भँवरकुआं पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर से आरटीओ रोड स्थित आरके पैट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे आरोपी 1- रोहित भालसे पिता रघु निवासी मालवीय नगर इन्दौर , 2- तरुण पिता धीरज सिन्दे द्वारकापुरी इन्दौर , 3- रोहित पिता राजनाथ चौकसे निवासी जीत नगर इन्दौर , 4 कान्हा उर्फ आकाश पिता कैलाश राठौर निवासी ब्रह्मपुरी कालोनी इन्दौर को मौके पर रंगे हाथो पकड़ा गया । इनका एक साथी नवल पिता छगन सिटोले निवासी खजराना इन्दौर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा मौके से आरोपियान के कब्जे से डकैती करने के लिये लाये गये हथियार चाकू , तलवार एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकले जप्त की गई है । | आरोपियों के विरुद्ध थाना भँवरकुआं पर अपराध क्रमांक 698/2021 धारा 399 , 402 भा.द.वि. 25 आर्स एक्ट का |

पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर, उनके द्वारा थाना संयोगितागंज क्षेत्र में 3 दिन पूर्व एक मकान में नकबजनी कर सोने चांदी के आभूषण चोरी करना तथा इन्दौर शहर में विभिन्न स्थानो से मोबाईल फोन छिनने की घटना करना स्वीकार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस द्वारा उनके कब्जे से चोरी के सोने चांदी आभूषण कीमती करीब 15 लाख रुपये के तथा विभिन्न स्थानो से लूटे गये करीब 14 मोबाईल फोन बरामद किए हैं।

पकड़े गए बदमाश है शातिर नकबजन, जिन्होने इन्दौर शहर के थाना संयोगितागंज , जूनी इन्दौर , आजाद नगर , तेजाजी नगर , राजेन्द्र नगर अन्नपूर्णा क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों को दिया हैं अंजाम। बदमाश नशे व घुमने फिरने में उड़ाते थे चोरी की राशि। ये बदमाश 7 दिन पूर्व छुटा था जेल से और जेल से छुटते ही दिया लाखो रुपये की नकबजनी की घटना को अंजाम। उक्त आरोपीयो से भँवरकुआं एवं शहर इन्दौर में की गई अन्य घटनाओ के संबंध मे भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है , जिससे अन्य घटनाओ के खुलासा होने की भी प्रबल संभावना है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भँवरकुआं श्री संतोष दूधी व टीम के उनि . आनंद राय , सउनि . मधुकर | विश्वकर्मा , अनुज कुमार झा , प्रआर , विश्वास रत्न , धीरेंद्र सिंह , विशाल पाटील , ओमप्रकाश , आर . अभिनव शर्मा , संजय दांगी , अक्षय रावत , नवीन यादव , संदीप , श्याम , कमलेश , ब्रजकिशोर , धर्मेन्द्र यादव सराहनीय भूमिका रही।