Indore: बीजेपी में जाने के बाद भी ‘अक्षय कांति बम’ की कम नही हुई मुश्किलें, कोर्ट ने NAAC मामले में पुलिस को सौंपी पेन ड्राइव

ravigoswami
Published on:

इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। माना जा रहा था कि उनपर कोर्ट में चल रहे केस को लेकर दवाब था, जिससे नामांकन वापस लिया है। लेकिन अब उनकी मुश्किलें और बढ़ गई है। कोर्ट ने बंद लिफाफे में पुलिस को पेन ड्राइव भेजी है।

जानकारी में मुताबिक मामला बम के लॉ कॉलेज इंदौर इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ खंडवा रोड स्थित की नेक की रैंकिंग हासिल करने से जुड़ा हुआ है। एडवोकेट कृष्णकांत कुन्हारे ने बताया कि अक्षय के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर 47 फैकल्टी दर्शायी गई है जिसमें से लगभग 17 फैकल्टी कॉलेज में काम ही नहीं करती है। एक फैकल्टी रश्मि शुक्ला की 2022 में मौत हो चुकी है उन्हें भी रेगुलर फैकल्टी वेबसाइट पर दर्शाया हुआ है।

जिसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच के लिए जिला कोर्ट ने पेन ड्राइव बंद लिफाफे में पुलिस को सौंप दी है। इस पूरे मामले में ईओडब्लू को भी शिकायत की गई है।