Indore: रोजगार मेले को मिला बेहतर प्रतिसाद, विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों में 296 युवाओं को मिली नौकरी

Share on:

इंदौर। राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में इंदौर जिले में युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में नौकरी दिलाने के लिये लगातार नियमित रूप से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। हाल ही में राज्य शासन के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई द्वारा तकनीकी रूप से प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी दिलाने के लिये रोजगार मेला आयोजित किया गया।

 

मेले के माध्यम से 296 युवाओं का विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों ने नौकरी के लिये प्रारंभिक रूप से चयन किया। यह मेला संयुक्त संचालक कौशल विकास इंदौर एमजी तिवारी, प्राचार्य आईटीआई इंदौर जीएस साजापुरकर एवं जोनल टीपीओ मीना लोहिया के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। मेले में गुजरात की कपारो मारूति लिमिटेड, इंदौर की डीएण्डएच सेचरान तथा बोमा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड सहित पीथमपुर की कंपनियों ने भाग लिया।

Also Read: कृषि क्षेत्र में दुनिया में नंबर वन बनने की यात्रा पर चल रहा भारत- कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

जिसमें लगभग 1964 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें से 682 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुए। कंपनी द्वारा कुल 296 उम्मीदवारों का प्राथमिक चयन किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रशिक्षण अधिकारी सर्व उदय सिंह चौहान, संजय जैन ,गौरव सिंघल, ओमप्रकाश कुरेठिया, पीयूष जोशी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे। कैंपस के सफल आयोजन के लिए अप्रेंटिस एडवाइजर विपिन पुरोहित एवं टीपीओ हरीश उईके द्वारा कंपनी प्रतिनिधियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।