Indore: बिजली कर्मचारी एवं अधिकारी नेशनल साइबर सिक्यूरिटी गाइड लाइन का करें पालन, उपभोक्ता सेवा और सिस्टम की बेहतरी के लिए आवश्यक

Share on:

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बिजली कर्मचारियों, अधिकारियों से नेशनल साइबर सिक्यूरिटी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि बिजली वितरण चौबीस घंटे की सेवा है, हमें लाखों उपभोक्ताओं की करोड़ों प्रकार की जानकारी जुटाना होती है, इसकी समय पर इंट्री करना होती है।

प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि अधिकृत शासकीय पोर्टल से बनाए गए मैल आईडी का उपयोग किया जाए, डाटा को सेकंडरी ड्राइव में रखा जाए, सिस्टम लाक के लिए उपयुक्त पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने बताया कि कंपनी स्तर पर सेवाओं के लिए 550 से ज्यादा कार्यालय और लगभग 2500 कम्प्यूटर है। इनके कम्प्यूटरों में एंटीवाइरस अनिवार्यतः होना चाहिए। समय-समय पर सिक्यूरिटी आडिट भी कराया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सिस्टम की गोपनीयता बनाए रखने के लिए पासवर्ड भी समय समय पर बदलते रहना चाहिए।

Also Read: High Court Bar Association Election: उम्मीदवारों की मतपत्र अनुसार सूची हुई जारी, इस वर्ष मतदान प्रक्रिया में होंगे कई बदलाव

तोमर ने कहा कि भारत सरकार की ओर से कंपनी को पत्र भी मिला है, इसकी अनुशंसाएं पालन कराई जा रही है। इससे डाटा सेंटर, ऊर्जस सेवाओं, बिलिंग, आन लाइन सेवाओं आदि को आने वाले समय में साइबर अटैक/वाइरस से सुरक्षित रखा जाना सुनिश्चित किया जा सकेगा। श्री तोमर ने बताया कि उक्त कार्य के लिए कंपनी स्तर पर अधीक्षण य़ंत्री श्री सुनील पाटौदी और उप महाप्रबंधक श्री गौतम कोचर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।