इंदौर : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए लगेंगे इलेक्ट्रिक टाइमर

Akanksha
Published on:
इन्दौर, । निगम कमिशनर प्रतिभा पाल द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के विभिन्न स्थानो पर किये जा रहे कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के उददेश्य से निगम के साथ ही नागरिको द्वारा भी कार्यो की मॉनिटरिंग हो इसलिए निगम ने  इलेक्टिक टाईमर लगाने के निर्देश दिये ।
राजवाड़ा तक का कार्य 18 जुलाई तक होगा पुरा
पाल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रो में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिनमें वीर सावरकर मार्केट से राजबाडा अन्ना पान दुकान तक 4 करोड की लागत से सडक निर्माण, वाटर सप्लाय, डेनेज लाईन, स्टाॅम वाटरलाईन , अंडर ग्राउण्ड इलेक्टिक लाईन ओ एफ सी केबल डालने का व कैरेज वे निर्माण कार्य 1 माह में दिनांक 18 जुलाई 2020 तक पूर्ण होने है, इस हेतु कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के उददेश्य से इलेक्टिक टाईमर लगाया गया है, जिसमें कार्य पूर्णता में शेष रहे दिन के साथ ही समय भी प्रदर्शित करता है।
 बड़ा सराफा सौंदर्यकरण  19 जुलाई तक करे
स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत बडा बड़ा सराफा के  का विकास एवं सौंदर्यीकरण  किया जाना है , जिसमें वाटर सप्लाय, डेनेज लाईन, स्टाॅम वाटरलाईन , अंडर ग्राउण्ड इलेक्टिक लाईन ओ एफ सी केबल डालने का व कैरेज वे निर्माण  एवं समस्त प्रकार की यूटिलिटी अंडर ग्राउण्ड का कार्य 19 जुलाई 2020 तक पूर्ण किया जाना है, इस हेतु भी विजय चाट हाउस के पास इलेक्टिक टाईमर लगाया गया है ताकि कार्य की मॉनिटरिंग निगम व जनता द्वारा कि जा सके।
विदित हो कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पूर्व में 56 दुकान के सौदर्यीकरण व विकास कार्य किया गया था, जहां पर इलेक्टिक टाईमर लगाया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप 56 दुकान सौन्दर्यीकरण कार्य रेकार्ड दिनो में निर्माण कार्य पूर्ण किया गया था। इस टाईमर का उददेश्य कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के साथ ही निगम व शहर के नागरिको में कार्य की मॉनिटरिंग करना है।