इंदौर : चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी परसों, बीजेपी के नेता लंबे समय बाद साथ में बैठेंगे

Suruchi
Published on:
bjp

इंदौर(Indore) : मतगणना के पहले संभवत परसों चुनाव संचालन समिति की बैठक दीनदयाल भवन में होगी। जिसमें सभी विधायक और समिति के सदस्य रहेंगे। जिसमें नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे वार्ड प्रत्याशियों और चुनाव संचालक से मिले फीडबैक की जानकारी देंगे। भाजपा नगर अध्यक्ष ने सभी विधानसभाओं की बैठक ले ली है, आज या कल में राऊ और बाकी वार्ड के प्रत्याशियों से बात हो जाएगी।

Read More : दुल्हन बनीं कियारा आडवाणी, दिलकश अदाओं से फैंस के उड़ाए होश

उसके बाद परसों चुनाव संचालन समिति की बैठक बुलाई जा सकती है। जिसमें यह बताया जाएगा कि वार्ड प्रत्याशी और चुनाव संचालक ने क्या क्या परेशानियां बताई है। इसके अलावा मतगणना के दौरान भी मतदान जैसी लापरवाही ना हो इसको लेकर जवाबदार कार्यकर्ताओं को काम सौंपने के लिए कहा गया है, ताकि कोई लापरवाही ना हो। कोई गड़बड़ी होने पर आपत्ति ली जा सके। मतगणना में जो कार्यकर्ता बैठने वाले हैं। उनसे कहा गया है कि पूरी गिनती होने व सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही वह नेहरू स्टेडियम छोड़ेंगे। जरूरत पड़ने पर तत्काल अपने इलाके के विधायकों व नगर अध्यक्ष से बात करेंगे।