Indore Election News: कमल नाथ के भाजपा में जाने की अटकलें फिर से तेज! मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही ये बात

ravigoswami
Published on:

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेताओं का दलबदल का दौर जारी है। वहीं इस बीच कमलनाथ के बीजेपी में आने को लेकर फिर से सियासी बवाल मच गया है। इससे पहले विधानसभा चुनाव के बाद से ही कमल नाथ के भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। हालांकि समय के साथ इन अटकलों पर विराम लग गया, लेकिन हाल ही में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक ऐसा बयान दिया जिससे उनके बीजेपी में शामिल के कयास तेज हो गए है।

दरअसल, रविवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया और कहा कि कमलनाथ अच्छे व्यक्ति है, यदि वह आते तो उनका स्वागत होता, हर किसी के लिए जगह नहीं है। इससे पहले अटकलों के दौर में विजयवर्गीय ने कहा था कि वो अब किसी काम के नही है । बाजार से अच्छे फलों को लिया जाता है।

हालांकि इस दौरान विजयवर्गीय ने बीजेपी की चुनावी तैयारियों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्येक बूथ पर काम कर रहे हैं। इंदौर के मतदाताओं से मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान करने का आग्रह करेंगे।