इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में मेयर इन कौसिंल की महापौर सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में महापौर परिषद सदस्य अश्विन शुक्ल, निरंजनसिंह चौहान, नंदकिशोर पहाडिया, अभिषेक शर्मा, राजेश उदावत, मनीष शर्मा मामा, राकेश जैन, प्रिया डांगी, जीतु यादव, समस्त अपर आयुक्त, सचिव, उपायुक्त, विभाग प्रमुख, व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि मेयर इन कौंसिल की बैठक में इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर की परम्परा को आगे बढाने के साथ ही इंदौर के पर्यटन को बढावा देने के उददेश्य से गैर को वर्ल्ड हेरिटजे में दर्जा दिलाने के लिये कार्यवाही करने के लिये प्रयास करने पर एमआईसी सदस्यो तथा विभागीय अधिकारियो से चर्चा की गई। महापौर जी ने कहा कि जिस प्रकार से इंदौर देश व विदेश में स्वच्छता के लिये पहचाना जाता है, उसी प्रकार से इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर को भी विश्व में वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में सम्मिलित किये जाने के प्रयास करने पर भी चर्चा की गई।
महापौर भार्गव ने कहा कि प्रतिवर्षानुसार इंदौर का गौरव रंगपंचमी में निकलने वाली गैर में निगम की संदेश वाली झांकी निकालने के भी निर्देश दिये गये, इसके साथ ही रंगपंचमी के पूर्व रंगपंचमी मार्ग का मौका निरीक्षण करके, निगम स्तर से किये जाने वाले कार्यो का रंगपंचमी के पूर्व ही पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही निगम द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत राजबाडा, गोपाल मंदिर व आस-पास के क्षेत्र में किये जीर्णोद्धार व नवीनीकरण कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए, उक्त क्षेत्र को रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर के दौरान रंगो व पानी से बचाव के लिये पर्याप्त रूप से कवर करने व सुरक्षित करने के भी संबंधित अधिकारियेा को निर्देश दिये गये।
मेयर इन कौंसिल की बैठक में देश के विभिन्न शहरो जिनमें नागपुर, बैंगलोर, हैदराबाद में एमआईसी सदस्यो के दल द्वारा बेस्ट प्रेक्टिस के अध्यन हेतु जाने के संबंध में भी स्वीकृति दी गई, जिस प्रकार से इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट को देखने के देश व विदेश के विभिन्न शहरो के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी आते है, उसी प्रकार से देश के विभिन्न शहरो में किये जा रहे विकास कार्य, लोक परिवहन, पर्यावरण संरक्षण के साथ ही अन्य क्षेत्रो के विशेष कार्यो को देखने व अध्ययन करने जाने के संबंध में भी स्वीकृति दी गई।
इसके साथ ही मेयर इन कौंसिल की बैठक में शहर में अवैध रूप से संचालित मांस विक्रय की ऐसी दुकानो जो कि बिना सक्षम स्वीकृति तथा बिना व्यवसायिक लायसेंस के अवैध रूप से संचालित की जा रही है, ऐसी अवैध मांस-मीट दुकानो के विरूद्ध कार्यवाही करने पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही शहर की जलप्रदाय कार्य में कार्यरत रेमकी कंपनी द्वारा जलप्रदाय कार्य में लीकेज सुधार व अन्य संधारण कार्य में लगातार लापरवाही करने पर बैठक में रेमकी कंपनी को नोटिस जारी करने की स्वीकृति देते हुए, नोटिस पश्चात भी कार्य में सुधार नही होने पर रेमकी कंपनी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
Also Read : अनुष्का शर्मा को सानिया मिर्जा से क्यों मांगनी पड़ी माफी ? जानिए पूरा मामला
मेयर इन कौंसिल की बैठक में झोन क्र. 18 वार्ड क्रमांक 53 के अन्तर्गत नव निर्माणाधीन 1.50 कि.ली. क्षमता की पानी की टंकी के कमाण्ड क्षेत्र डी.एम.ए.-1 के लिए जलवितरण हेतु 110, 160, 200 एवं 315 एम.एम. व्यास की एच.डी.पी.ई. पाईप लाईन एवं 400 व्यास की डी.आई. पाईप लाईन प्रदाय करने, बिछाने, जोडने, टेस्टिंग, कमीशनिंग एवं चेम्बर निर्माण कार्य, रोड रेस्टोरेशन का कार्य एवं अन्य समस्त कार्यो राशि रुपये 2,18,64,147/-, वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री जगन्नाथ जी प्रसाद वर्मा प्रतिमा पर छत्री निर्माण करने, टाटा स्टील चौराहा से सुभाष मार्ग को जोडने वाले मार्ग में कंडिलपुरा स्थित नाले पर पुल का निर्माण कार्य करने, चंदन नगर चौराहे का नाम परिवर्तित कर चंद्रशेखर आजाद चौराहा करने, काली बाडी रोड़ का नामकरण किये जाने पर की भी स्वीकृति प्रदान की गई।