Indore : डायबिटीज के इलाज में एजुकेटर की भूमिका महत्त्वपूर्ण – डॉ. संदीप जुल्का

Suruchi
Published on:

इंदौर । देश में लगातार बढ़ रहे डायबिटीज के मामले एक चिंता का विषय है इसी कारण भारत को डायबिटिक कैपिटल कहा जाता है। इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक है कि देश में ज्यादा से ज्यादा लोग डायबिटीज और उसके उपचार को लेकर जागरूक हों। अमेरिका के प्रसिद्ध डॉ जोसलिन का कथन है “The diabetic who knows the most, lives the longest.”अर्थात “जिस मधुमेही को सबसे अधिक जानकारी है, वह सबसे अधिक समय तक जीवित रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इंडियन कॉलेज ऑफ़ फिज़िशियन और इंडियन डायबिटिक एकेडमी द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा डायबिटीज एजुकेटर प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है। लोगों को मधुमेह के बारे जितनी ज्यादा जानकारी होगी उतना ही रोग एवं रोगी दोनों के लिए लाभदायक होगा।

एक वर्ष चलने वाले इस प्रोग्राम में एजुकेटर्स को महीने में एक दिन क्लास में शामिल होना होता है और बाकी समय वे किसी डायबिटीज़ के विशेषज्ञ के साथ लाइव ट्रेनिंग कर रहे होते हैं। विगत 13 वर्षों से 25 एजुकेटर्स डायबिटीज के इलाज का प्रशिक्षण शहर के प्रसिद्ध एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. संदीप जुल्का के निर्देशन में दे रहे हैं। डॉ. संदीप जुल्का अब तक लगभग 200 से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षित कर चुके हैं। एंडोक्राईनोलॉजिस्ट डॉक्टर संदीप जुल्का ने आज एजुकेटर्स को सर्टिफिकेट देते हुए कहा “डायबिटीज भारत में पैंडेमिक का रूप ले चुकी है।

भारत को विश्व की डायबिटिक राजधानी माना जाता है। डायबिटीज एजुकेटर प्रोग्राम संचालित करने के पीछे हमारा उद्देश्य भारत को डायबिटिक केयर कैपिटल बनाना है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित इस कोर्स करने का मुख्य उद्देश्य डायबिटीज के बारे में लोगों को जागरूक एवं प्रशिक्षित करना है ताकि मरीजों और डॉक्टर्स के बीच एक मध्यस्थता स्थापित हो सके और डायबिटीज का इलाज कारगर तरीके से हो सके। हम हर साल 25 ऐसे नए लोग तैयार करते हैं जिन्हे डायबिटीज के बारे में सामान्य से लेकर उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त होता है। इस प्रोग्राम में प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम अर्हता 12 वी पास होना है।”

Source : PR