Indore: कानून और शांति व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित

Akanksha
Published on:
indore news

इंदौर 29 अगस्त, 2021
इंदौर में 30 अगस्त को मनाये जाने वाले जन्माष्टमी पर्व पर एवं 31 अगस्त को मनाये जाने वाले गोगादेव नवमी त्यौहार के दौरान शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह द्वारा थाना क्षेत्रवार अपर कलेक्टर, एसडीएम एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी निर्धारण के आदेश जारी‍ किये गये है। जारी आदेशानुसार थाना क्षेत्र कोतवाली, एमजी रोड एवं तुकोगंज में जूनी इंदौर एसडीएम  अंशुल खरे एवं सहायक आयुक्त आबकारी  दिलीप सिंह खंडाते की ड्यूटी लगाई गई है तथा थाना क्षेत्र संयोगितागंज, पलासिया एवं छोटी ग्वालटोली में बिचौलीहप्सी एसडीएम मती विशाखा देशमुख एवं सहायक आयुक्त अधिकारी  राजीव मुद्गल की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त 6 थाना क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था के सुपरविजन की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर  पवन जैन को सौंपी गई है।

Also Read: Tokyo Paralympics: भारत की झोली में 3 मेडल, 1 ब्रॉन्ज समेत 2 सिल्वर हासिल

इसी तरह थाना क्षेत्र विजय नगर, एमआईजी एवं लसूड़िया में कनाडिया तहसीलदार  एचएस विश्वकर्मा एवं सहायक आयुक्त आबकारी  केके विश्वकर्मा और थाना क्षेत्र खजराना, कनाडिया एवं तिलक नगर में कनाडिया एसडीएम  शाश्वत शर्मा एवं सहायक आयुक्त आबकारी  बीके वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त 6 थाना क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था के सुपरविजन की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर  आरएस मंडलोई को सौंपी गई है। थाना क्षेत्र आजाद नगर, तेजाजी नगर एवं राऊ में हातोद एसडीएम  मुनीष सिंह सिकरवार एवं सहायक आयुक्त आबकारी  अवधेश पांडे की ड्यूटी लगाई गई है तथा थाना क्षेत्र परदेशीपुरा, बाणगंगा एवं हीरानगर में संयुक्त कलेक्टर  सुनील झा एवं सहायक आयुक्त आबकारी  संतोष सिंह कुशवाह की ड्यूटी लगाई गई है।

उक्त 6 थाना क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था के सुपरविजन की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर को सौंपी गयी है। थाना क्षेत्र जूनीइंदौर, रावजी बाजार एवं भवरकुआं में भू-अर्जन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर  नरेंद्रनाथ पांडे एवं सहायक आयुक्त आबकारी  संतोष सिंह कुशवाह की ड्यूटी लगाई गई है तथा थाना क्षेत्र सराफा, पंढरीनाथ एवं छत्रीपुरा में डिप्टी कलेक्टर  अक्षय मरकाम एवं सहायक आयुक्त आबकारी किरण सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त 6 थाना क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था के सुपरविजन की जिम्मेदारीअपर कलेक्टर  अजय देव शर्मा को सौंपी गई है।

थाना क्षेत्र मल्हारगंज, सदर बाजार एवं एरोड्रम में मल्हारगंज एसडीएम  पराग जैन एवं सहायक आयुक्त आबकारी  राजकुमार निगम की ड्यूटी लगाई गई है, थाना क्षेत्र गांधीनगर में एसडीएम मल्हारगंज  पराग जैन की ड्यूटी लगाई गई है तथा थाना क्षेत्र अन्नपूर्णा, चंदन नगर, राजेंद्र नगर एवं द्वारकापुरी में एसडीएम राऊ  प्रतुल सिन्हा एवं सहायक आयुक्त आबकारी  दिपेंद्र सिंह चौहान की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त 8 थाना क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था के सुपरविजन की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर  राजेश राठौर को सौंपी गई है।

कलेक्टर  सिंह ने उपरोक्त समस्त कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित पुलिस अधिकारी तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी के साथ समन्वय करते हुए लगातार क्षेत्र का भ्रमण एवं कानून व्यवस्था से संबंधित आसूचना का संकलन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। सभी अधिकारी प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक अनिवार्यतः अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे। कानून व्यवस्था में सहायक व्यक्तियों से सतत् संपर्क में रहकर उनसे समन्वय करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाऐं रखना सुनिश्चित करेंग। कानून व्यवस्था से प्रत्यक्षतः/अप्रत्यक्षतः जुड़ी प्रत्येक घटना/खबर एवं सोशल मीडिया/ सामाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से प्रसारित घटनाओं/खबरों पर तत्काल संज्ञान लेकर घटना स्थल पर पहुंचेंगे तथा आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक घटना एवं संभावित घटना की जानकारी घटना के संबंध में कृत कार्यवाही से जिला दण्डाधिकारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी (मुख्यालय) को तत्काल अवगत कराऐंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम द्वारा भी अपने-अपने अनुभाग क्षेत्रों में तहसीलदार/नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाकर थाना प्रभारी के साथ सतत भ्रमण कर कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।