इंदौर: विकास यात्रा के दौरान 19 फरवरी को होगा व्यापक पौधारोपण

Share on:

इंदौर। विकास यात्रा के दौरान इंदौर जिले में राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार 19 फरवरी को व्यापक पौध-रोपण किया जायेगा। जिले में इस अभियान के अंतर्गत 15 हजार पौध-रोपण का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये हैं कि शासन के निर्देशानुसार विकास यात्रा के दौरान 19 फरवरी को व्यापक पौध-रोपण अभियान चलाया जाये। राज्य के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देश अनुसार जन सहभागिता के माध्यम से व्यापक वृक्षारोपण किया जाये।

उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक संरक्षण में वृक्षों की महत्ता के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जी द्वारा गत 19 फरवरी 2021 से प्रतिदिन पौधारोपण का संकल्प लिया गया है। आगामी 19 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिदिन पौधारोपण करने के संकल्प के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये आम जन को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा 19 फरवरी 2023 को प्रदेश व्यापी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

Also Read : IPL के 16वें सीज़न के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच

राज्य शासन के निर्णय अनुसार 19 फरवरी 2023 को विकास यात्रा के आरंभ स्थल पर सामुदायिक रूप से वृक्षारोपण करवाया जायेगा। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सार्वजनिक स्थान चिन्हित कर अधिकतम 5 पौधों का रोपण होगा। जिले की प्रत्येक शिक्षण संस्थाओं (समस्त विद्यालय/महाविद्यालय) में अधिकतम 5 पौधों का रोपण करवाया जायेगा। कार्यक्रम अंतर्गत 19 फरवरी 2023 को किये जाने वाले वृक्षारोपण का वायुदूत (अंकुर) एप पर पृथक से पंजीयन कर फोटो अपलोड करवाया जाने के निर्देश दिये गये है।