Indore: रिमूवल कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में फेला मलबे को रात्रि में हटाये- आयुक्त

Akanksha
Published on:

इंदौर, दिनांक 18 नवम्बर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में निगम द्वारा महात्मा गांधी रोड बडा गणपति चैराहा से कृष्णपुरा छत्री तक किये जा रहे रोड चैडीकरण कार्य में शेष रहे बाधक हिस्से हटाने की कार्यवाही सुबह 7 बजे से की गई। कार्यवाही के अन्तर्गत लगभग 50 मकानों के ओटले एवं अग्र भाग तथा कुछ गुमटियाँ जो कि निर्धारित रोड़ चैडीकरण में बाधक हिस्सा था जिसे आज निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए हटा दिया गया।

ALSO READ: Indore News: खेल परिसर का आयुक्त ने किया निरीक्षण, व्यवस्था पर दिए निर्देश

निगम की टीम 5 जेसीबी 5 पोकलेन और लगभग 150 कर्मचारियों एवं पुलिस बल एवं जिला प्रशासन के साथ कार्यवाही की गई।आयुक्त सुश्री पला द्वारा कार्यवाही के दौरान बडा गणपति चैराहा से कृष्णपुरा छत्री के मध्य तक बाधक हिस्सा हटाने के बाद क्षेत्र में फेैले मलबे को रात्रि में जेसीबी व डम्पर लगाकर हटाने के निर्देश दिये गये ! कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त श्री देवेन्द्रंिसंह उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, अधीक्षण यंत्री श्री डी.आर. लोधी, रिमूव्हल सहायक अधिकारी श्री बबलू कल्याणे, संबंधित क्षेत्र के भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षण उपस्थित थें।