1 सितंबर से शुरू हो रही इंदौर -दुबई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को एक और बड़ी सौगात मिल गई है और अब यह फ्लाइट जबरदस्त कामयाब भी रहेगी। देर रात दुबई सरकार ने टूरिस्ट वीजा को मंजूरी देने का निर्णय ले लिया है। जिसका पालन 30 अगस्त यानी कल से शुरू हो जाएगा..भारत सहित दुनिया भर के टूरिस्ट अब दुबई , अबुधाबी , शारजाह की यात्रा कर सकेंगे।
अभी तक संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने टूरिस्ट वीजा को कोरोना संक्रमण के चलते मंजूरी नहीं दी थी , जिसके परिणामस्वरूप इंदौर-दुबई फ्लाइट असफल रहने की खबरें आना शुरू हो गई थी मगर अब ये बड़ी बाधा भी दूर हो गई है और शिक्षा -स्वास्थ्य ,कारोबार और यूएई निवासियों के अलावा अब कोई भी टूरिस्ट भी यात्रा कर सकेगा। टूरिस्ट वीजा के लिए दोनों वैक्सीन डोज लगे होना जहाँ अनिवार्य किया गया है वहीं दुबई एयरपोर्ट पर रैपिड पीसीआर टेस्ट भी करवाना होगा। वैक्सीन के दोनों डोज में से एक डोज उस वैक्सीन का जरूरी है।
जिसे डब्ल्यूएचओ ने मान्यता दी है .इस फैसले से दुबई में रहने वाले इंदौरियों से लेकर यहां से घूमने-फिरने यानी टूरिस्ट के रूप में जाने वाले लोगों की भी एक बड़ी समस्या दूर हो गई है . 1 अक्टूबर से दुबई एक्सपो की भी रंगारंग शुरुआत हो रही है, जिसकी युद्ध स्तर पर अंतिम तैयारियां दुबई में चल रही है , इस दुबई एक्सपो के लिए इंडिया पवेलियन का निर्माण भी किया गया है, जिस पर लगभग 500 करोड रुपए की राशि खर्च की गई है। इस इंडिया पवेलियन में भारत की झांकी के साथ साथ पूरे एक्सपो के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य आयोजन भी होते रहेंगे।
संयुक्त अरब अमीरात सरकार की और से जारी समाचार में पर्यटन वीजा जारी करने की महत्वपूर्ण घोषणा की गई है और इसकी शुरुआत भी कल यानी 30 अगस्त से ही की जा रही है हालांकि इसका लाभ अभी 1 सितंबर से शुरू होने वाली पहली फ्लाइट से तो नहीं मिल सकेगा , क्योंकि इतनी जल्दी टूरिस्ट वीजा नहीं मिलेगा लेकिन अगले हफ्ते और उसके बाद की फ्लाइट से यात्रा करने वालों को आसानी होगी , वे ऑनलाइन आवेदन करेंगे और 3 से 4 दिन में ही दुबई सरकार टूरिस्ट वीजा जारी कर देगी , दुबई में रहने वाले इंदौरी चंद्रशेखर भाटिया ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि दुबई के सबसे महत्वपूर्ण समाचार पत्र गल्फ न्यूज़ और ख़लीज टाइम्स ने भी आज सुबह इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
इस न्यूज़ के मुताबिक फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप (आईसीए) और नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनसीईएमए) ने शनिवार को संयुक्त रूप से टूरिस्ट वीजा जारी करने की घोषणा की। यूएई सरकार की विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा अनुमोदित टीकों में से एक के साथ पर्यटक वीजा आवेदकों को पूरी तरह से टीका लगाया जाना चाहिए। इस फैसले में वे देश शामिल हैं जहां से पहले प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था। पर्यटकों को हवाई अड्डे पर एक रैपिड पीसीआर परीक्षण करने की भी आवश्यकता होगी, जिसमें पिछली आवश्यकताएं गैर-टीकाकरण समूहों के लिए मान्य हैं।
@राजेश ज्वेल