इंदौर: डॉ संजय दीक्षित को बनाया एमजीएम मेडिकल कॉलेज का डीन

Akanksha
Published on:

इंदौर : मध्यप्रदेश शासन के आदेश के अनुसार अब डॉ संजय दीक्षित को महात्मा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, इंदौर में अधिष्ठाता के रूप में अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है. वहीं फ़िलहाल डॉ संजय दीक्षित चिकित्सा महाविद्यालय, रतलाम में अधिष्ठाता के पद पर कार्यरत है. बता दें कि डॉ संजय अनीता मुथा से प्रभार लेंगे.

डॉ संजय दीक्षित को मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में पीएसएम विभाग में कार्यभार सौंपा गया है. हालांकि उन्हें आगामी आदेश जारी होने तक के लिए इस पद पर अस्थायी रूप से नियुक्ति मिली है. बता दें कि इस संबंध में मध्यप्रदेश शिक्षा मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किया गया है. सूत्र कहते हैं कि संजय दीक्षित की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंजूरी मिलने के बाद चुनाव आयोग से भी इजाजत ली गई है.