Indore: श्री महालक्ष्मी मंदिर में धूमधाम से मनाया जायेगा दीपावली महोत्सव

Share on:

श्री महालक्ष्मी मंदिर न्यास के अध्यक्ष राजकुमार राठौर ने बताया कि उषानगर एक्सटेंशन, इन्दौर स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली महोत्सव 23 अक्टूबर 2022 रविवार से 27 अक्टूबर गुरूवार तक धूमधाम से मनाया जा रहा है।

23 अक्टूबर रविवार धन तेरस को मंदिर पर कुबेरजी का महा पूजन व कल्पवृक्ष के दर्शन होंगे  24 अक्टूबर सोमवार को रूप चतुर्दशी व दीपावली महोत्सव दोनों एक साथ मनाए जाएंगे। जिसमें सुबह महालक्ष्मीजी को जड़ी-बूटियों व फलों के रस से अभिषेक करके रूप श्रृंगार किया जाएगा।

सुबह 4 बजे महालक्ष्मी पूजा होगी व सुबह 8 बजे दत्त माऊली संस्थान के पूज्य गुरूजी अण्णा महाराज के कर कमलों द्वारा बैंड-बाजों व ढोल-ताशे की ताल पर महा आरती होगी। शाम को 4 बजे से दूसरे दिन सुबह 4 बजे तक महालक्ष्मीजी के दर्शन कॉंच मंदिर में होंगे। इस दिन महालक्ष्मी मंदिर को कॉंच मंदिर बना दिया जाएगा।

25 अक्टूबर मंगलवार को ग्रहण लगने के कारण मंदिर के पट दिनभर बंद रहेंगे। 26 अक्टूबर बुधवार धोक पड़वा को सुबह 10 बजे मंदिर पर गोवर्धन पूजा होगी व शाम 6 बजे 56 भोग लगाकर अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा साथ ही शाम 7 बजे से रामभाजी व पुड़ी प्रसाद का वितरण भी होगा। 27 अक्टूबर गुरूवार भाई दूज को मंदिर में सिद्ध किये हुए श्रीयंत्रों के सशुल्क वितरण के साथ दीपावली महोत्सव का समापन होगा।

Also Read: Indore: मास्टर प्लान 2021 का कार्यकाल हुआ पूरा, अगला मास्टर प्लान कब लायेगी सरकार 

मंदिर में पॉंचों दिन के अलग-अलग श्रृंगार मंदिर के पुजारीद्वय दिऩेश शर्मा व नरेन्द्र शर्मा के साथ महेश तोतला के साथ प्रसिद्ध झांकी कलाकार विनय प्रवीण हरगॉंवकर करेंगे। साथ ही राधेश्याम माहेश्वरी, गिरधर शर्मा, कैलाश सोनी, श्यामराव शिन्दे, गोविंद भूतड़ा, भेरूलाल पोरवाल, मोहन राठौर के साथ असंख्य भक्तजन व महालक्ष्मी मंदिर फाऊण्डेशन सदस्य भी मंदिर की सेवा में लगे रहेंगे।