इंदौर संभागायुक्त ने की ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की तैयारीयों की संभागीय समीक्षा

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर। केंद्र शासन के निर्देशों के अनुपालन में इंदौर संभाग में 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आरंभ किया जा रहा है। इसी क्रम में इंदौर संभाग में संकल्प यात्रा हेतु की जा रही तैयारी एवं व्यवस्थाओं की संभागीय समीक्षा संभागायुक्त माल सिंह द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की गई। उन्होंने सभी कलेक्टर्स एवं संबंधित अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के सुचारू एवं सफल आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों को भागीदार बनाते हुए उनके द्वारा दिए जा रहे सुझावों को सम्मिलित करें।

संभागायुक्त माल सिंह ने वीसी में जिलेवार तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सभी जिला अधिकारी इस आयोजन को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए की इस यात्रा में नारी शक्ति को भी सम्मिलित किया जाए। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं को भी संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराया जाए और उन्हें यात्रा में एक सक्रिय भागीदार के रूप में शामिल किया जाए। बैठक में सभी कलेक्टर्स ने अपने-अपने जिलों में संकल्प यात्रा हेतु निर्धारित किए गए रूट चार्ट की जानकारी दी तथा जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं पंचायत स्तर पर की जा रही तैयारीयों की जानकारी भी दी।