इंदौर जिले में पिछले 24 घंटे में हुई 33.3 मिलीमीटर औसत वर्षा, सर्वाधिक देपालपुर में की गई दर्ज

Deepak Meena
Published on:
IMD

इंदौर : रविवार सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुये पिछले 24 घंटे में इंदौर जिले में 33.3 मिलीमीटर (सवा इंच से अधिक) औसत वर्षा हुई है। इस अवधि में सर्वाधिक 52.6 मिलीमीटर (2 इंच से अधिक) बारिश देपालपुर में दर्ज की गई है।

इसके साथ ही जिले के इंदौर क्षेत्र में 39.7 मिलीमीटर (डेढ़ इंच से अधिक), सांवेर में 44.4 मिलीमीटर (लगभग पौने दो इंच), गौतमपुरा में 46.5 मिलीमीटर (पौने दो इंच से अधिक) तथा हातोद क्षेत्र में 16 मिलीमीटर (आधा इंच से अधिक) बारिश हुई है।

इसे मिलाकर इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 905.2 मिलीमीटर (साढ़े 35 इंच से अधिक) औसत वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में 846.6 मिलीमीटर (सवा 33 इंच से अधिक) औसत वर्षा दर्ज की गयी थी।

कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अब तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 806.4 मिमी., महू में 770 मिमी., सांवेर में 1017.4 मिमी., देपालपुर में 1260.6 मिमी., गौतमपुरा में 805.7 मिमी. और हातोद में 770.8 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 1039.4 मिमी., महू में 771 मिमी., सांवेर में 820.7 मिमी., देपालपुर में 911.8 मिमी., गौतमपुरा में 690.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।