इंदौर। मेडिकल कॉलेजों में हिन्दी मीडियम से पढ़ाई की शुरूआत कार्यक्रम का इंदौर जिला भी साक्षी बना। इंदौर में जगह-जगह इस कार्यक्रम का एलईडी और टीवी के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया। मुख्य रूप से इंदौर के महात्मा गांधी स्मृति मेडिकल कॉलेज, जीजा बाई स्नातकोत्तर महाविद्यालय मोती तबेला सहित अन्य जगहों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
इंदौर जिले से मेडिकल तथा तकनीकी शिक्षा कॉलेजों के विद्यार्थी, हिन्दी विशेषज्ञ और हिन्दी प्रेमी भी भोपाल पहुंचकर बड़ी संख्या में उक्त कार्यक्रम में शामिल हुये। उल्लेखनीय है कि आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेडिकल कॉलेजों में हिन्दी मीडियम से पढ़ाई की शुरूआत की तथा प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम की हिन्दी पुस्तकों का विमोचन भी किया।
Also Read: MP और अरूणाचल प्रदेश को मिलेंगी नई सौगात, इस अहम मुद्दों पर हुई गहन चर्चा
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, भोपाल जिले के प्रभारी तथा नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, सांसद बी.डी. शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।