Indore: ‘योग से रोग निवारण ग्रीष्मकालीन शिविर’ का हुआ उद्घाटन, 31 मार्च से 28 अप्रैल तक चलेगा

srashti
Published on:

श्री महालक्ष्मी मंदिर न्यास के अध्यक्ष श्री राजकुमार राठौर ने बताया कि आज सुबह ६ बजे से ७.३० बजे तक, ३१ मार्च से २८ अप्रैल तक चलने वाले “योग से रोग निवारण ग्रीष्मकालीन शिविर” का उद्घाटन श्री महालक्ष्मी मंदिर प्रागण उषानगर इन्दौर में हुआ | आज की क्लास डॉ. हेमत शर्मा सर ने ली |

क्लास के बाद अतिथियों ने महालक्ष्मीजी व स्व. डॉ. आर सी वर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्जवलित करके शिविर का विधिवत उद्घाटन किया | श्री महालक्ष्मी मंदिर न्यास की ओर से सभी अतिथियों का माला, नारियल व रूमाल से स्वागत किया | डॉ. हेमंत शर्मा सर ने हड्डी रोग के लक्षण व उसके निदान के आसन व खान-पान के बारे में बताया |

कल के सत्र में डॉ. निर्मल महाजन गर्दन दर्द व कमर दर्द के बारे में योगासन व खान-पान के बारे में बताएंगे | प्रतिदिन अलग-अलग प्रशिक्षकगण विभिन्न रोगों से छुटकारा पाने के योग व खान-पान के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे | आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डॉ. श्री महालक्ष्मी मंदिर न्यास के अध्यक्ष श्री राजकुमार राठौर ने बताया कि आज सुबह ६ बजे से ७.३० बजे तक, ३१ मार्च से २८ अप्रैल तक चलने वाले “योग से रोग निवारण ग्रीष्मकालीन शिविर” का उद्घाटन हुआ |

आज की क्लास डॉ. हेमत शर्मा सर ने ली | जिसमें उन्होंने हड्डी रोग के लक्षण व उसके निदान के आसन व खान-पान के बारे में बताया | कल के सत्र में डॉ. निर्मल महाजन गर्दन दर्द व कमर दर्द के बारे में योगासन व खान-पान के बारे में बताएंगे | आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डॉ. सुबीरजी जैन थे | विशेष अतिथी के रूप में डॉ. वाजपेयीजी, डॉ. फणसे व डॉ. निर्मल महाजन सर थे | सहयोगी के रूप में सर्वश्री लीलाधरजी पटेल, बसंत पोरवाल, पंकज शर्मा, दीपिका वाधवानी, निधी श्रीवास्तव, जैन थे |

विशेष अतिथी के रूप में डॉ. वाजपेयीजी, डॉ. फणसेजी व डॉ. निर्मलजी महाजन सर थे | सहयोगी के रूप में सर्वश्री लीलाधरजी पटेल, बसंतजी पोरवाल, पंकजजी शर्मा, दीपिकाजी वाधवानी, निधीजी श्रीवास्तव, संगीताजी डूंगरवाल, शरदजी, नरेन्द्र नाकोड़े, लीलाधरजी प्रजापत सहित श्री महालक्ष्मी मंदिर योग साधना केन्द्र के अधिकतम साधकगण थे | योगासन के बाद सबने पोहा व छाछ का स्वल्पाहार लिया | शिविर संयोजक श्री राजकुमार राठौर ने सबका आभार व्यक्त किया