शासकीय भवनों में दिव्यांगों की आवाजाही आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सुगम भारत अभियान (sugam bharat abhiyan) चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत इंदौर जिले के 65 भवनों को दिव्यांगजनों के लिए बैरियर फ्री बनाया जाएगा। इस काम के लिए केंद्र सरकार ने 42 करोड़ रु स्वीकृत किए हैं।
सांसद शंकर लालवानी (MP shankar Lalwani) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक को धन्यवाद दिया है। सांसद लालवानी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने दिव्यांगों दिव्यांगों की सुविधा के लिए सरकारी भवनों को बैरियर फ्री बनाने का संकल्प लिया है और इसी के अंतर्गत इंदौर को यह राशि मिली है।
Also Read – सीधी सड़क हादसे के बाद CM शिवराज की घोषणा- मृतकों के आश्रितों को मिलेगी सरकारी नौकरी
इसके बाद एक निजी कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों को सहूलियत के लिए विभिन्न उपकरण बांटे गए। जहां सांसद शंकर लालवानी ने कलेक्टर इलैयाराजा टी को कहा कि केंद्र सरकार से मिले 42 करोड़ रुपए से इंदौर जिले के शासकीय भवनों को जल्दी बैरियर फ्री बनाने पर काम होना चाहिए और इसके लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाना चाहिए। साथ ही, इन कामों की समीक्षा के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी भी नियुक्त होनी चाहिए। सांसद शंकर लालवानी दिव्यांगजनों का जीवन आसान बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं और इससे पहले भी विभिन्न सरकारी योजनाओं व समाज के सहयोग से दिव्यांगों को उपकरण एवं इलाज उपलब्ध करवा चुके हैं।