इंदौर: दिव्यांगजनों ने रैली निकाल कर दिया मतदान जागरूकता का अनोखा संदेश

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। आगामी 17 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आज स्वीप गतिविधि के अंतर्गत दिव्यांगजनों ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और बताया कि 17 नवंबर को इंदौर जिले में वोटिंग का त्यौहार मनाया जाएगा।

 

इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन, कमिश्नर मालसिंह, कलेक्टर इलैयाराजा टी उपस्थित थे। उन्होंने दिव्यांगजनों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। दिव्यांगों ने तिपहिया वाहनों पर सवार होकर वाहन रैली निकाली। इस अवसर पर महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ के बच्चों द्वारा ब्रेल लिपि में तैयार की गई मतदान करने की अपील और शपथ का विमोचन किया गया

इस कार्यक्रम में विकलांग कल्याण संघ के 30 मूक-बधीर बच्चों द्वारा साईन लैंग्वेज में मतदान करने की अपील की गई। इन बच्चों ने हर हाल में मतदान करने का संदेश देने के लिए आकर्षक पेंटिंग्स भी तैयार की है। दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा ब्रेल लिपि में तैयार की गई मतदान करने की अपील एवं शपथ इंदौर जिले के सभी दृष्टिबाधितों तक पहुंचाई जाएगी।