Indore: सांवेर स्थित देवी अहिल्या पैरा मेडिकल कॉलेज को किया जाएगा नीलाम, आदेश जारी

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। इंदौर जिले के सांवेर तहसील के ग्राम बरोदा अर्जुन में स्थित देवी अहिल्या पैरा मेडिकल कॉलेज के भवन को नीलाम किया जायेगा। नीलामी की यह कार्यवाही बकाया भू-राजस्व की वसूली के लिये की जा रही है।

क्षिप्रा क्षेत्र के नायब तहसीलदार संजय गर्ग ने बताया कि नीलामी की यह कार्यवाही 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे नायब तहसीलदार कार्यालय क्षिप्रा परिसर में की जायेगी। इस कॉलेज के संचालक अजय हार्डिया के विरूद्ध एक करोड़ 59 लाख 60 हजार रूपये से अधिक का भू-राजस्व बकाया है। इस राशि के अलावा ब्याज की भी वसूली की जायेगी। संबंधित बकायादार द्वारा निर्धारित तिथि तक उक्त राशि जमा नहीं करने पर नीलामी की कार्यवाही की जायेगी।