Indore : DCP अग्रवाल ने तेज गति से आ रहे डम्पर पर लगाया 3,000 रुपये का जुर्माना

Share on:

इंदौर – शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन, पुलिस इंदौर द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में आज दिनाक 4 मई 2023 को पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा बाणगंगा क्षेत्र में यातायात प्रबंधन हेतु भ्रमण के दौरान देखा कि बाणगंगा ब्रिज की तरफ से एक डम्पर क्रमांक MP09HH9257 लवकुश चौराहे की तरफ तेज गति से जा रहा है। डीसीपी, यातायात प्रबंधन द्वारा वायरलेस प्रसारण कर लवकुश चौराहे पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे एएसआई हरिराम जोजावारे, एएसआई चंदगीराम को उक्त डम्पर को रोककर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। लवकुश चौराहा पर टीम द्वारा उक्त डम्पर को लवकुश चौराहा पर रोककर 3,000 रुपये का जुर्माना किया गया और डम्पर चालक को नियंत्रित गति में ही वाहन चलाने की हिदायत भी दी गयी।

Also Read : Youtuber अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तेज रफ़्तार बाइक पर बना रहे थे वीडियो, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन कर, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दूसरो को भी सुरक्षित रखें।