इंदौर: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया चल रही हैं। ऐसे में इस बीच तीन प्रमुख विभागों के छात्र-छात्राओं को सालभर पहले ही नौकरियां मिल गई हैं। बताया जा रहा है कि इसमें अकेले इंजीनियरिंग विभाग के 26 विद्यार्थियों को एक ही कंपनी ने जाब आफर किया है, ऐसे में उनका सालाना वेतन 12 लाख रखा गया है।
इतना ही नहीं 17 लाख का सर्वाधिक पैकेज भी इसी विभाग के एक विद्यार्थी को मिला है। यहां जो कंपनियां आ रही है वो अधिकांश आइटी सेक्टर से जुड़ी हैं, जिन्होंने विद्यार्थियों को साफ्टवेयर और मोबाइल एप्लीकेशन बनाने के लिए चुना है। मगर ज्वाइनिंग अगली जुलाई में करना होगी।
जानकारी के अनुसार, सत्र 2021-22 में कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थियों के लिए जून से कंपनियों ने विश्वविद्यालय में दस्तक देना शुरू कर दिया था। ऐसे में इंस्टिट्यूट आफ इंजीनियरिंग टेक्नोलाजी, इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज और स्कूल आफ कंप्यूटर साइंस के 182 से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है।
दरअसल, बीते दो महीने में 21 से ज्यादा कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आई हैं। इसमें बीई कंप्यूटर साइंस, इंर्फोमेशन टेक्नोलाजी, एमसीए, एमटेक, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमटेक इंस्ट्रूमेंटल, एमटेक इलेक्ट्रोनिक्स के विद्यार्थियों का चयन किया गया। सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के मुताबिक अभी चार-पांच कंपनियों के प्लेसमेंट रिजल्ट आना बाकी हैं, जो अगले सप्ताह तक जारी हो सकते हैं।