Indore : भगवान महावीर जन्म कल्याणक के पूर्व अहिंसा शाकाहार के संदेश को लेकर साइक्लोथान की विशाल रैली

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन (रजी.) द्वारा आज महावीर जयंती के उपलक्ष्य में डी पी ज्वेलर्स के सहयोग से भगवान महावीर के सिद्धांत अहिंसा, शाकाहार, जिओ और जीने दो, आदि के संदेशों के साथ साइक्लोथॉन रैली का आयोजन विशाल आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र संचेती, पूर्व पार्षद दीपक जैन टीनू, श्वेतांबर महासंघ के अध्यक्ष कैलाश नाहर, उद्योगपति संतोष कटारिया, पूर्व कुलपति डा नरेंद्र धाकड़, जीतो इंदौर चैप्टर के चैयरमैन हितेंद्र मेहता आदि ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।

रैली में इंदौर नागर के, फेडरेशन से संबद्धता प्राप्त 18 ग्रुप सदस्यों के साथ ही शहर के अहिंसा और शाकाहार में विश्वास रखने वाले अनेक लोगों ने भाग लिया। साइक्लोथान के प्रमुख संयोजक रितेश कटकानी, पारस नाबरिया, सुविधि जवेरी ने बताया की रैली का मुख्य उद्देश्य लोगो को भगवान महावीर के सिद्धांतो के प्रति जागरूक करना और उन्हें अमल में लाने के लिए किया गया।

फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष वीरेन्द्रकुमार जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र संचेती, निवृतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय नाहर, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश भटेवरा, राजेंद्र जैन, संरक्षक दिलीप सी जैन, केशरी मल जैन, राजेंद्र सुराणा, राष्ट्रीय चेयरमेन कमलेश कोठारी, महासचिव त्रय सनोज जैन, जिनेश्वर जैन, सी ए नरेन्द्र भंडारी सचिव श्रीमती कल्पना पटवा आदि सम्मिलित हुए।

Also Read – MP Breaking : युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया गिरफ्तार, भोपाल में रोकी थी ट्रेन

साइक्लोथान के मुख्य संयोजक रितेश कटकानी ने बताया की यह रैली इंदौर में नेहरू स्टेडियम, गीता भवन चौराहा,पलासिया चौराहा, एम जी रोड, रीगल चौराहा, आर एन टी मार्ग, मधुमिलन चौराहा, एम वाय होती हुई पुनः नेहरू स्टेडियम पंहुची। रैली में भाग लेने वालो के लिए एक जैसी टी शर्ट की व्यवस्था की गई ।

फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र संचेती ने बताया की यह रैली राष्ट्रीय स्तर पर निकाली जा रही है जिसमे फेडरेशन से सम्बद्ध 141 ग्रुप्स अपने अपने क्षेत्रों में आयोजित कर रहे है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् सायकलोथान के मार्गदर्शक श्री प्रकाश भटेवरा ने बताया की फेडरेशन मैत्री से संगठन और संगठन से सेवा रूपी ध्येय वाक्य पर कार्य करती है जो समय समय पर राष्ट्रभक्ति, देशप्रेम, सामाजिक समरसता के कार्यों में अग्रणी रहती है। फेडरेशन के महासचिव सनोज जैन, जिनेश्वर जैन एवम् सी ए नरेन्द्र भंडारी ने बताया की साइक्लोथन के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र,मेडल वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन जिनेश्वर जैन ने किया आभार रितेश कटकानी ने व्यक्त किया।

वीरेन्द्र कुमार जैन
संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष
अ भा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन

संपादक महोदय
दैनिक
सचित्र सादर प्रकाशनार्थ प्रेषित