Indore : साइकल प्योर अगरबत्ती ने पेश की अगरबत्तियों की हेरिटेज और फ्लूट रेंज

Share on:

इंदौर(Indore) : दुनिया की सबसे बड़ी अगरबत्ती निर्माता साइकल प्योर अगरबत्ती(Cycle Pure Agarbatti) ने अगरबत्तियों की हेरिटेज और फ्लूट रेंज पेश की हैं। कंपनी ने उत्पाद विस्तार और नवाचार की अपनी रणनीति के तहत आज इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान यह रेंज उतारीं। साइकल प्योर अगरबत्ती के प्रबंध निदेशक अर्जुन रंगा ने पारंपरिक भारतीय कला शैलियों से प्रेरित हेरिटेज रेंज और फल तथा फूलो की सुगंध वाली फ्लूट रेंज से पर्दा हटाया।

हेरिटेज अगरबत्तियों की नई रेंज असली ‘बेस’ बत्ती का उपयोग कर पारंपरिक तरीके से बनाई गई है, जिसका उद्देश्य मधुबनी लोक कला, वारली लोक कला, संथाल आदिवासी कला और सांझी लोक कला जैसी प्राचीन, सुंदर भारतीय कला शैलियों को पुनर्जीवित तथा संरक्षित करना है। हरेक पैकेट खरीदने पर इन धरोहर शैलियों के कलाकारों की सहायता होती है। फ्लूट अगरबत्तियों की आकर्षक रेंज है, जिसे फलों और फूलों की सुगंध से तैयार किया गया है। इसमें अमरसिया, गुलबिया, लावणी, पुष्प: फल:, निंबूरी, कोकोनीर और शिवली समेत 9 खुशबू हैं।

Read More : Shikhar Dhawan के पापा कर दी उनकी पिटाई, वीडियो वायरल

इस मौके पर साइकल प्योर अगरबत्ती के प्रबंध निदेशक अर्जुन रंगा ने कहा, “एक ब्रांड के तौर पर हम अपनी सुगंधों के जरिये भारत की मौजूदा और आने वाली पीढ़ियों को उम्मीद तथा प्रेरणा देने की तथा दुनिया भर में अपने लाखों उपभोक्ताओं को बढ़िया उत्पाद देने की कोशिश करते हैं। हमारा मकसद हेरिटेज रेंज की अगरबत्तियों के जरिये मधुबनी, वारली, संथाल और सांझी की भव्य और पारंपरिक कला शैलियों को बचाए रखने में मदद करना है। दूसरी ओर फ्लूट रेंज प्रकृति की संपदा और उसके फलों-फूलों से प्रेरित है, जिसकी खुशबू हमारे ग्राहकों के दिलों तथा घरों को नई ऊर्जा देगी।”

Read More : कलेक्टर के निर्देश के बाद चला दिनेश साहू, बंते यादव, बबली ठाकुर की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर, दर्ज होगी FIR

साइकल के उत्पादों में इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्री उचित तरीके से तथा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्राप्त की जाती है। इसके उत्पादों के निर्माण के दौरान बनने वाला समूचे कार्बन की भरपाई कर दी जाती है क्योंकि कंपनी को जीरो कार्बन विनिर्माता का प्रमाणपत्र मिला है। हेरिटेज और फ्लूट रेंज की अगरबत्तियां सभी रिटेल आउटलेट पर और cycle.in पर उपलब्ध हैं।

Source : PR