Indore: विभिन्न साहित्यीक क्षेत्रों के विभूतियों का संस्कृतिकर्मीयों ने किया सम्मानित

Share on:

इंदौर। आगामी 19 दिसंबर को शहर में गायन,वादन एवं नृत्य की विधा की प्रख्यात हस्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर पद्म विभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, पद्मभूषण बेगम परवीन सुल्ताना और पद्मभूषण हेमा मालिनी को स्वर हरि सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। यह जानकारी आज स्थानीय अभिनव कला समाज में आयोजित एक महती बैठक में दी गई। बैठक की अध्यक्षता उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक जयंत भिसे ने की। बैठक में संस्था स्वरवेणु गुरुकुल के निदेशक एवं आयोजक पं. संतोष संत ने बताया कि सम्मान समारोह लाभ मंडपम, अभय प्रशाल परिसर में आयोजित होगा। इस प्रतिष्ठापूर्ण समारोह में पं. हरिप्रसाद चौरसिया, बेगम परवीन सुल्ताना, सुश्री हेमा मालिनी को ‘स्वर हरि सम्मान’ से अलंकृत किया जाएगा।

ALSO READ: Indore News : इंदौर के चिड़‍ियाघर में ढोल से की जा रही तेंदुए की खोज, वीडियो आया सामने

इस अवसर पर श्री भिसे ने बताया कि मूर्धन्य हस्तियों के सम्मान के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर को आमंत्रित किया जा रहा है।

अनूठी पहल

शहर में आयोजित इस गरिमामय आयोजन को सफल बनाने के लिए रविवार को स्थानीय अभिनव कला समाज में एक खास बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में आयोजन की तैयारियां, सुधी श्रोताओं का चयन और शहर की भागीदारी के उद्देश्य से प्रमुख सांस्कृतिक संस्थाओं के संचालक और गुरुजन उपस्थित थे। बैठक में इंदौर की संस्कृति और परम्परा के मुताबिक आयोजन करने पर सर्व-सहमति बनी।


बैठक में जयंत भिसे, भालू मोंढें, पं. संतोष संत, डॉ. स्वतंत्र जैन, विजय पारीख, प्रवीण कुमार खारीवाल, पंकज क्षीरसागर, अभिषेक गावड़े, कल्पना झोकरकर, शोभा चौधरी, हर्षवर्धन लिखिते, हितेंद्र दीक्षित, डॉ. पूर्वी निमगांवकर, ज्योत्सना सोहनी, संजीव गवते, अदिति एवं गौतम काले, संतोष अग्निहोत्री, पं.सुनील मसूरकर, अशोक मांडलिक, अन्नू शर्मा, दीपक तादगे, गीतेश भिसे, मेधा क्षीरे, बालकृष्ण सनेचा, मृगेंद्र गदेवाड़ीकर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक का संचालन हर्षवर्धन लिखिते ने किया।