Indore Crime News: ब्लैकमेल करने वाली सेक्सटार्शन गैंग गिरफ्तार, देशभर में कई लोगों को बनाया शिकार

Share on:

इंदौर : दिनांक 09/09/22 को फरियादी का किसी अंजान आरोपी के द्वारा व्हाट्सअप पर न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की लगातार धमकीयो से प्रताड़ित होकर फरियादी ने आत्महत्या करली थी । जिस पर थाना राजेंद्र नगर के अपराध क्रमांक 837/22 धारा 306 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध मुख्यालय) राजेश हिंगणकर के द्वारा उक्त प्रकरण की सतत मॉनिटरिंग एवं निगरानी कर कार्यवाही हेतु मार्गदर्शन दिया जा रहा था ।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं यातायात प्रबंधन) महेश चंद जैन, पुलिस उपायुक्त (जोन–1) अमित तोलानी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(क्राइम ब्रांच) गुरुप्रशाद पराशर व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन 1 जयवीर सिंह भदोरिया के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच एवं थाना राजेन्द्र नगर की संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम भरतपुर राजस्थान भेजी गई और स्थानीय पुलिस के सहयोग से सेक्सटोर्शन करने वाली गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई।

आरोपियों के द्वारा वृहत स्तर पर गैंग बनाकर सेक्सटोर्शन की देशव्यापी धोखाधड़ी / ब्लैकमेलिंग की जा रही है और ब्लैकमेलिंग के कारण सेकडो लोगो से पैसे ऐंठे जा रहे है, जिससे कारण परेशान होकर अनेकों नागरिकों के द्वारा आत्महत्या भी देखने/सुनने को मिल रही है। क्राइम ब्रांच व थाना राजेंद्र नगर पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर भरतपुर राजस्थान से उक्त प्रकरण में फरार आरोपी (1). रईस निवासी ग्राम मुड़िया तहसील नगर जिला भरतपुर राजस्थान, (2). जीशान उर्फ बिल्ला पिता मेहजर निवासी गांव भूतका तहसील नगर जिला भरतपुर राजस्थान (3). यासिब पिता अहमद निवासी बनेनी तहसील नगर जिला भरतपुर राजस्थान, (4). हारून पिता संपत खान निवासी ग्राम मुड़िया तहसील नगर जिला भरतपुर राजस्थान को पकडा ।

आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की उनके द्वारा फर्जी सिमकार्ड के माध्यम से महिला के नाम से facebook , instagraam सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेक प्रोफाइल ID’s बनाकर लोगो से दोस्ती करने हेतु उन्हे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते,चैटिंग कर लोगो के कॉन्टैक्ट नंबर सहित निजी जानकारी प्राप्त करते हुए दोस्ती कर, झूठा विश्वास में लेते हुए Facebook, Instagram एवं whatsup आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से वीडियो कॉल कर अश्लील बातो में उलझाकर न्यूड वीडियो रिकॉर्डिंग जैसा अनैतिक कार्य किया जाना स्वीकार किया हैं।

उक्त आरोपियों में रईस, गैंग का लीडर होकर अपने साथियों के साथ मिलकर jeevansathi.com पर कुसुम के नाम से फर्जी आईडी बनाकर फरियादी के साथ मित्रता कर वीडियो कॉलिंग करते हुए उनको अश्लील बातो से उत्तेजित करते हुए न्यूड वीडियो रिकॉर्डिंग बनाते हुए, आरोपियों के द्वारा पैसों के लिए ब्लैकमेल करना एवं पैसे नही देने पर न्यूड वीडियो को फरियादी के परिवार सहित समाज में वायरल करने जैसी धमकी लगातार देना कबूला। प्रकरण में पूछताछ एवं विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर न्यूड वीडियो ब्लैकमेलिंग करने वालों से बचाव के लिए निम्न बातों का ध्यान रखे :–

  • सोशल मीडिया अकाउंट पर किसी भी अनजान आकर्षक महिला/पुरुष की प्रोफाइल से प्रभावित न होवे एवं बिना पूरी जानकारी के फ्रेंड रिक्वेस्ट न भेजे।
  • आपके सोशल मीडिया अकाउंट में आने वाली अंजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को कभी एक्सेप्ट न करें।
  • अजान व्यक्ति के द्वारा आपको वीडियो कॉल पर बात करने का बोलने पर,अनजान व्यक्ति की विश्वसनीयता की पूरी जानकारी लिए बगैर वीडियो कॉल पर बात न करें ।
  • अनजान व्यक्ति के द्वारा वीडियो कॉल करने पर अपने फ्रंट कैमरा को छुपाकर ही कॉल अटेंड करे ताकि आपका वीडियो न बना सके। क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा समय–समय पर दी गई सायबर एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए सायबर अपराधो से बचे और किसी भी प्रकार का सायबर संबंधी फ्रॉड होने पर तत्काल अपने नजदीकी थाने या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नंबर 704912–4445 पर संपर्क करे।