Indore: क्राइम ब्रांच इंदौर ने चार पहिया वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र ने इंदौर शहर में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा आर्थिक ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

इसी अनुक्रम में उपायुक्त कार्यालय (अपराध शाखा) में फरियादी के द्वारा स्वयं की कार एवं खरीदी कार की जगह संदिग्ध कारें देकर धोखाधड़ी संबंधी शिकायत की थी । जिसकी जांच फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा की गई ।

शिकायत की जॉच करते हुए पाया गया कि फरियादी की Swift कार गड्डे में गिराने की वजह से डैमेज हो गई थी जिसकी रिपेयरिंग हेतु 1,30,000/– रुपए में मेकैनिक आरोपी (1).सोनू उर्फ इफ्तियार पिता अब्दुल रफीक खजराना, इंदौर को दी गई थी, जिसे रिपेयर होना बोलकर आरोपी सोनू के द्वारा फरियादी को कार वापस कर दी गई, कुछ दिन बाद आरोपी सोनू के पास अपने साथी (2).आफताब खान पिता अख्तर खजराना, इंदौर की i20 कार थी जिसे फरियादी के द्वारा आरोपियों के झांसे में आकर उक्त कार को सस्ते में खरीदकर उसी i20 car को उज्जैन के अंकित नाम के व्यक्ति को अधिक दामों पर बेच दी थी । जिसके संबंध में अंकित के द्वारा इंजिन व चेचिस नंबर चेक करते शंका होने पर फरियादी से संपर्क करते बताया । उसके बाद फरियादी द्वारा पूर्व में रिपेयर के लिए दी कार भी संदिग्ध लगी और क्राइम ब्रांच में शिकायत की गई थी।

क्राइम ब्रांच टीम द्वारा दोनो आरोपियों को पकड़ा व पूछताछ करते आरोपियों के द्वारा बताया कि उनके द्वारा एक्सीडेंटल कारो को सस्ते में खरीदकर उनके डॉक्यूमेंट का दुरुपयोग करके चुराई हुई गाड़ी को बेचने का कार्य करना एवं फरियादी की 02 कार व अन्य व्यक्ति की 01कार को झूठ बोलकर दिल्ली शहर से हुई चोरी की कारे फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कार बेचते हुए धोखाधड़ी करना स्वीकार किया।

उक्त चोरी की गाड़ियों की जानकारी निकलते hyundai i20 car को दिल्ली शहर के कनाहिया नगर मेट्रो स्टेशन के पास से दिनांक 14/06/22 को चोरी होना पाई गई एवं दूसरी कार नीले कलर की maruti swift car जो लाजपत नगर दिल्ली से दिनांक 19/06/2021 को चोरी हुई थी और तीसरी कार मदनगिरी, अंबेडकर नगर दिल्ली से दिनांक 26/05 /22 को चोरी हुई है। उक्त सभी कारो के संबंध में फरियादीयो के द्वारा धारा 379 का अपराध पहले से पंजीबद्ध कराया गया है।

दोनो आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 420, 409, 482, 34 का अपराध पंजीबद्ध करके आरोपियों के द्वारा चोरी की बेची गई (02 स्विफ्ट व एक i20) 03 कार (कीमत करीब 20 लाख) जप्त कर, प्रकरण विवेचना में लिया गया हैं, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।