Indore: ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाले 2 आरोपियों को क्राईम ब्राँच इंदौर ने किया गिरफ्तार

Share on:

इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में ऑनलाइन जुआ अथवा सट्टा की अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाइन जुआ, सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए अपराध शाखा इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एरोड्रम क्षेत्र के 11 ए रमागुरू कॉलौनी 60 फीट रोड इन्दौर में क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना एरोड्रम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते उक्त मकान में दो व्यक्ति को देखा जो लैपटॉप के माध्यम से क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित कर रहा थे।

जिसे टीम द्वारा पकड़ा व पूछताछ पर अपना नाम राहुल पिता भूपेन्द्र जैन 36 साल निवासी- 11 ए रमागुरू कॉलौनी 60 फीट रोड एरोड्रम इन्दौर (2), रवि उर्फ गोलू पिता नंदकिशोर भण्डारी 29 साल निवासी- 114 लोकनायक नगर 60 फीट रोड एरोड्रम इन्दौर का होना बताया।

Also Read: आजादी के दीवाने एक अनोखे सन्यासी की कहानी, पोथीराम से स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती बनने तक का सफर

आरोपियों से पूछताछ करते उक्त मकान से क्रिकेट मैच की लैपटॉप में इंटरनेट से आईडी बनाकर क्रिकेट मैच में सट्टा खिलवाना एवं सिमकार्ड का पूछते आरोपियों ने स्वयं के नाम से लेना किया स्वीकार। दोनो आरोपीयो के कब्जे से 01 लेपटॉप, 01 एलईडी टीव्ही, 08 मोबाईल, 46500/- रुपये नगद बरामद बरामद कर थाना एरोड्रम में आरोपियों के विरुद्ध धारा ¾ पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट 1976 अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।