इंदौर निगम के पूर्व अपर आयुक्त को रिश्वत प्रकरण में 5 साल की कोर्ट ने सुनाई सजा

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर नगर निगम के पूर्व अपर आयुक्त एवं सतना नगर निगम के पूर्व आयुक्त, सुरेंद्र कुमार कथूरिया को रिश्वत के प्रकरण में सतना कोर्ट द्वारा1 लाख का जुर्माना एवं 5 वर्ष की कैद की सजा। मामला 26 जून 2017 का है। लोकायुक्त रीवा की टीम ने पूर्व नगर निगम कमिश्नर सुरेंद्र कथूरिया को शासकीय आवास से 22 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा था। लोकायुक्त ने 12 लाख कैश और 10 लाख का सोना जब्त किया था। रिश्वत की ये रकम उन्होंने सतना नर्सिंग होम के संचालक डॉ. राजकुमार अग्रवाल और उनकी पत्नी डॉ. सुचित्रा अग्रवाल से नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल के अवैध निर्माण को नहीं तोड़ने के एवज में मांगी थी।